क्या एलन मस्क के पास नहीं रहेगा दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब?
क्या एलन मस्क के पास नहीं रहेगा दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब? IANS
व्यापार

क्या एलन मस्क के पास नहीं रहेगा दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब?

न्यूज़ग्राम डेस्क

टेस्ला ने अपने संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) के अप्रैल में ट्विटर (Twitter) के लिए बोली लगाने के बाद से अपना लगभग आधा बाजार मूल्य खो दिया है, जिससे उनकी कुल संपत्ति लगभग 70 अरब डॉलर कम हो गई और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में उनका खिताब खतरे में पड़ गया।

गार्जियन ने बताया कि इलेक्ट्रिक कार कंपनी के शेयर 13 अप्रैल को 340.79 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे, इससे एक दिन पहले ट्विटर ने सिक्योरिटीज फाइलिंग में खुलासा किया था कि अरबपति ने सोशल मीडिया कंपनी को 43.4 अरब डॉलर में खरीदने के लिए शत्रुतापूर्ण बोली लगाई थी।

तब से टेस्ला (Tesla) शेयर की कीमत वह भी शंघाई में इसकी एक फैक्ट्री में व्यवधान के कारण चिंता के कारण 49 प्रतिशत गिरकर 173.44 डॉलर हो गई है।

टेस्ला बॉस ने खरीद के लिए फंड देने के लिए अप्रैल से टेस्ला के 20 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं।

मस्क ने अपने ट्विटर अधिग्रहण के बारे में कहा है, "सार्वजनिक मंच का होना जो व्यापक रूप से विश्वसनीय और व्यापक रूप से समावेशी है, सभ्यता के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।"

हालांकि, टेस्ला के शेयरधारकों को इस बात की चिंता है कि वह अपना समय सोशल मीडिया साइट और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स जैसे कई अन्य उपक्रमों के बीच कैसे बांट रहे हैं, और यह कि ट्विटर चलाना बहुत अधिक व्याकुलता है।

गार्जियन ने बताया कि उन पर ट्विटर को चालू करने का दबाव है, जो इसे खरीदने से पहले ही संघर्ष कर रहा था। इसे पिछले साल 221 मिलियन डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था।

आईएएनएस/RS

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला