सोमवार से शुरू होने जा रहा हैं गोवा का विधानसभा बजट सत्र

(ians)

 
अर्थव्यवस्था

सोमवार से शुरू होने जा रहा हैं गोवा का विधानसभा बजट सत्र

उन्होंने 24,467.40 करोड़ रुपये का बजट (व्यय) पेश किया था, जिसमें 17,097.50 रुपये राजस्व व्यय, जबकि 7,369.90 रुपये पूंजीगत व्यय था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: गोवा विधानसभा (Goa Legislative Assembly) का पांच दिवसीय बजट (Budget) सत्र 27 मार्च से शुरू होगा और 31 मार्च को समाप्त होगा। पिछले साल, दूसरी बार अपनी सरकार के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने खनन के पुनरुद्धार और बिना किसी नए करों के अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक बजट पेश किया था।

उन्होंने 24,467.40 करोड़ रुपये का बजट (व्यय) पेश किया था, जिसमें 17,097.50 रुपये राजस्व व्यय, जबकि 7,369.90 रुपये पूंजीगत व्यय था।

सावंत ने कहा है कि इस साल का बजट यथार्थवादी और भविष्योन्मुखी होगा, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जनजातीय कल्याण और अन्य क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा।

सावंत ने कहा, "मेरी सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं से अधिकतम लाभ उठाने का लक्ष्य रखा है। राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आदिवासी कल्याण आदि जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर योजनाएं चलाएगा। बजट यथार्थवादी और भविष्योन्मुखी होगा।"

--आईएएनएस/PT

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!

धोखा, दर्द और हिम्मत : जीबी रोड (GB Road) से बचाई गई एक अफगान छात्रा की कहानी