सलमान खान की फिल्म "टाइगर 3" में एवेंजर्स एंडगेम की तरह एक्शन देखने को मिलेगा (IANS) 
मनोरंजन

सलमान खान की फिल्म "टाइगर 3" में एवेंजर्स एंडगेम की तरह एक्शन देखने को मिलेगा

क्रिस बार्न्‍स एक्शन स्पेकटेकल्स बनाने में अनुभवी हैं और उनके बायो से पता चलता है कि वह मरीन एक्शन में माहिर हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3 (Tiger 3)' के निर्माताओं ने टॉप हॉलीवुड एक्शन कोऑर्डिनेटर क्रिस बार्न्‍स (Chris Barnes) को टीम में शामिल किया हैं, जिन्होंने मार्वल (Marvel) की हिस्टोरिक हिट 'एवेंजर्स : एंडगेम (Avengers: Endgame)' पर काम किया है। क्रिस बार्न्‍स एक्शन स्पेकटेकल्स बनाने में अनुभवी हैं और उनके बायो से पता चलता है कि वह मरीन एक्शन में माहिर हैं।

क्रिस ने 'द बॉर्न अल्टीमेटम', 'आई एम लीजेंड', 'जोकर', 'डॉक्टर स्ट्रेंज', 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम', 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' आदि जैसी बड़ी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया है।

एक सूत्र ने कहा, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स आज भारत में सबसे शानदार फिल्म फ्रेंचाइजी है और 'टाइगर-3' जासूसी फ्रेंचाइजी में अपनी अनूठी पहचान बनाएगा, जो कि 'पठान (Pathan)' या वॉर फ्रेंचाइजी से उल्लेखनीय रूप से अलग होगा।

एक्शन इन एक्शन, एंटरटेनर्स के लिए मुख्य आधार है और निश्चित रूप से वाईआरएफ और मनीष शर्मा दर्शकों को एक ऐसी फिल्म देने के लिए हरसंभव प्रयास करने जा रहे हैं जिसे वे नहीं भूलेंगे।

'टाइगर-3' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स द्वारा निर्मित प्रसिद्ध ब्लॉकबस्टर का हिस्सा है और दो बड़ी हिट 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।

कैटरीना कैफ सुपर जासूस जोयाकी भूमिका में (Wikimedia Commons)

'टाइगर-3' में कैटरीना कैफ सुपर जासूस जोया और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) खलनायक की भूमिका में हैं। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है।

दर्शन सलमान खान की इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में भी वह देश के दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आएंगे। जब से इस फिल्म में इतने बड़े नाम की जुड़ने की खबर आई है, दर्शक बहुत उत्साहित है और वह फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को बेताब है।

--आईएएनएस/PT

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!