अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया कोर्ट में सरेंडर (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया कोर्ट में सरेंडर

अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: चेक बाउंस (Cheque Bounce) के एक मामले में शनिवार को फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के सिविल जज सीनियर डिवीजन डीएन शुक्ला की अदालत में सरेंडर किया। सरेंडर के बाद अदालत ने उन्हें 10,000 रुपये के दो बेल बांड पर जमानत दे दी। अमीषा पटेल पूरी तरह मुंह ढंककर अदालत पहुंची थी। हालांकि, बाद में लोगों ने उन्हें पहचान लिया। दरअसल, अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे ढाई करोड़ रुपये लिए थे। लेकिन, उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। बाद में फिल्म मेकिंग के लिए भी अमीषा ने ढाई करोड़ लिए।

दोनों पक्षों में हुए इकरारनामे के अनुसार जब फिल्म 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय सिंह ने पैसे वापस मांगे। बाद में बहुत टालमटोल के बाद अमीषा ने ढाई करोड़ और पचास लाख के दो चेक दिए जो बाउंस हो गये। इसके बाद अजय सिंह ने अमीषा पटेल पर मुकदमा किया था।

अजय सिंह ने अमीषा पटेल पर मुकदमा किया (Wikimedia Commons)

इसी मामले में अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने वारंट जारी किया था और इसे लेकर अमीषा पटेल शनिवार को अदालत में पेश हुई। इस मामले में उन्हें 21 जून को फिर कोर्ट में पेश होना है। यदि वो पेश नहीं होंगी तो उनका बेल बांड खारिज कर दिया जाएगा।

--आईएएनएस/PT

बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को बड़ा झटका, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की समय सीमा बढ़ाने से इनकार

दिल्ली-एनसीआर : बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट, कई जगह जाम की स्थिति

प्रधानमंत्री मोदी 2 सितंबर को ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ का उद्घाटन करेंगे

पुतिन की कार में पीएम मोदी, चीन के सोशल मीडिया और सर्च इंजन पर छाई तस्वीर

मजबूत जीडीपी डेटा से भारतीय शेयर बाजार गदगद, सेंसेक्स 554 अंक उछला