अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल (IANS)

 

जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे

मनोरंजन

जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल, देखिए हल्दी की तस्वीरें

तस्वीर के अभिनेत्री के हल्दी समारोह के होने का दावा किया जा रहा है, उसमें शादी में शामिल लोगों को अभिनेत्री को हल्दी लगाते हुए दिखाया गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अपने पार्टनर क्रिकेटर के.एल. राहुल (KL Rahul) के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की हल्दी की तस्वीर भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है। जिस तस्वीर के अभिनेत्री के हल्दी समारोह के होने का दावा किया जा रहा है, उसमें शादी में शामिल लोगों को अभिनेत्री को हल्दी लगाते हुए दिखाया गया है। हालांकि, यह तस्वीर अथिया की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor)' के एक शॉट की है।

2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawajuddin Siddiqui) भी प्रमुख भूमिका में थे, इसमें अथिया के साथ उनकी शादी होती है।

इस बीच, मीडिया के अनुसार, शादी समारोह में फिल्म और क्रिकेट जगत के मेहमान एक साथ देखने को मिलेंगे।

2021 में कैटविक शादी के नक्शेकदम पर चलते हुए, अथिया और के.एल. राहुल ने नो-फोन पॉलिसी (No-Phone Policy) भी लागू कर दी है।

वहीं दूसरी ओर शादी के बाद कपल हनीमून के लिए नहीं जाएगा। अभिनेत्री और क्रिकेटर दोनों में अपने अपने कार्य में व्यस्त हो जाएंगे। राहुल अपने टूर्नामेंट के लिए जाएंगे और अथिया अपने वेंचर लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोड़ा रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की खंडाला (Khandala) वाले बंगले में सात फेरे लेगा।

आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।