अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने किया फैंस से प्यार को लेकर सवाल (IANS)

 

तू झूठी मैं मक्कार

मनोरंजन

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने किया फैंस से प्यार को लेकर सवाल

श्रद्धा ने मुस्कुराते हुए अपनी एक तस्वीर अपलोड की। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "2023 के प्यार में सबसे मुश्किल क्या है? एक सवाल जो हैशटैग तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर देखने के बाद मेरे साथ अटक गया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी आगामी रिलीज 'तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhuthi Main Makkar)' के लिए उत्सुकता बढ़ा रही हैं, जिसमें वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ नजर आएंगी। गुरुवार को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनका दिमाग साल 2023 के आधुनिक प्रेम का सबसे कठिन हिस्सा क्या है, इस बारे में विचारों से घिर गया है।

श्रद्धा ने मुस्कुराते हुए अपनी एक तस्वीर अपलोड की। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "2023 के प्यार में सबसे मुश्किल क्या है? एक सवाल जो हैशटैग तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर देखने के बाद मेरे साथ अटक गया। आपके जवाब पढ़ने के लिए उत्साहित हूं!!!"

'तू झूठी मैं मक्कार' में पहली बार बड़े पर्दे पर रणबीर और श्रद्धा नजर आएंगे। यह फिल्म आधुनिक समय की रोमांटिक-कॉमेडी है।

'तू झूठी मैं मक्कार' लव रंजन द्वारा निर्देशित, लव फिल्म्स के लव रंजन (जो कि पहले प्यार का पंचनामा कर चुके हैं) और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और टी-सीरीज के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत है।

यह 8 मार्च, 2023 को होली के अवसर पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में उत्सव के साथ रिलीज होने के लिए तैयार है।

इस फिल्म का अपबीट टाइट ट्रेक प्रीतम से कंपोज किया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने दी है।

इसके साथ ही नई धुन के साथ नया ट्रैक भी देखने को मिल रहा है जो कि एक फ्रेस कहानी की तरह दिखाई दे रहा है, जिसमें भरपूर रोमांस भी है।

आईएएनएस/PT

17 सितंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

लाल साड़ी में छाईं त्रिशा कर मधु, 'बथाथा बथाथा' गाने पर किया धमाकेदार डांस

साउथ चाइना सी में बढ़ा तनाव: टकराए चीन और फिलीपींस के जहाज, एक शख्स जख्मी

बीएमडब्ल्यू कार एक्सीडेंट: आरोपी गगनप्रीत के पति को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट

चीनी वायु सेना प्रदर्शनी का आयोजन करेगी