दीपिका पादुकोण की फिल्म "छपाक" से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री "वैभवी उपाध्याय" (IANS)

 

साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai)' में जैसमीन (Jasmine) की भूमिका निभाने वाली

मनोरंजन

दीपिका पादुकोण की फिल्म "छपाक" से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री "वैभवी उपाध्याय" की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

वैभवी की को-स्टार रूपाली गांगुली, सतीश शाह, देवेन भोजानी और जे.डी. मजेठिया ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: प्रतिष्ठित शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai)' में जैसमीन (Jasmine) की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वैभवी की को-स्टार रूपाली गांगुली, सतीश शाह, देवेन भोजानी और जे.डी. मजेठिया ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

सतीश ने ट्विटर पर लिखा, वैभवी उपाध्याय उर्फ जैसमीन हमारे सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में बेहतरीन अदाकारा और हमारी सहयोगी आज स्वर्ग सिधार गई। पूरी एसवीएस टीम सदमें में है।

वहीं जे.डी. मजीठिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, यकीन नहीं हो रहा है कि जिंदगी इतनी अनप्रिडिक्टेबल हो सकती है। एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस और खास दोस्त वैभवी उपाध्याय, जिन्हें 'साराभाई वर्सेज साराभाई' की जैसमीन के रूप में जाना जाता था। उनका एक्सीडेंट हो गया है। परिवार उन्हें कल सुबह लगभग 11 बजे अंतिम दर्शन के लिए मुंबई (Mumbai) लाएगा। रेस्ट इन पीस वैभवी।

उन्होंने उनके अंतिम संस्कार का विवरण भी साझा किया, जो बुधवार को बोरीवली पश्चिम में होगा।

टेली सीरियल में मोनिशा की भूमिका निभाने वाली रूपाली ने वैभवी की एक तस्वीर साझा की और इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, इतनी जल्दी चली गईं।

रुपाली ने वैभवी का एक रील वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया, उन्होंने लिखा कि वो एक्ट्रेस की मौत की खबर पर यकीन नहीं कर पा रही है।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 2020 में आई फिल्म 'छपाक' से फिल्मी करियर की शुरूआत

एक्टर देवेन भोजानी ने ट्विटर पर लिखा, शॉकिंग! बहुत अच्छी एक्ट्रेस और अच्छी दोस्त वैभवी उपाध्याय, जिन्हें 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की जैसमीन के नाम से जाना जाता है, का निधन हो गया। कुछ घंटे पहले उनका एक्सीडेंट हो गया। वैभवी की आत्मा को शांति मिले।

वैभवी ने 'सीआईडी' और 'अदालत' समेत टीवी शोज में भी काम किया था। उन्होंने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 2020 में आई फिल्म 'छपाक' से फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।

--आईएएनएस/PT

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत