अभिनेता राजकुमार राव (Image: Wikipedia) 
मनोरंजन

'गन्स एंड गुलाब' में फिर दिखेंगी आदर्श गौरव और राजकुमार राव की जोड़ी

अभिनेता आदर्श गौरव एक बार फिर अपने 'द व्हाइट टाइगर' के सह-अभिनेता राजकुमार राव के साथ डीके द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' में नजर आने वाले है। उन्‍होंने कहा, वह राजकुमार राव के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

अभिनेता राजकुमार राव के साथ काम करने को लेकर आदर्श ने कहा कि 'द व्हाइट टाइगर' में राजकुमार के साथ काम करना मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था। उनकी प्रतिभा और समर्पण ने मुझे प्रेरित किया। मैं 'गन्स एंड गुलाब्स' में एक बार फिर उनके साथ स्क्रीन साझा करने के लिए बेहद आभारी हूं

आदर्श गौरव राज ने कहा, राजकुमार राव मेरी यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और मैं उनके साथ एक बार फिर काम करने को लेकर रोमांचित हूं।

डीक्यू द्वारा निर्मित और निर्देशित 'गन्स एंड गुलाब' एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है। यह अपराध और हिंसा की रेट्रो दुनिया पर आधारित है।

फिल्म में गुलशन देवैया, दुलकर सलमान और टीजे भानु भी अहम भूमिका निभाएंगे।

आदर्श, सिद्धांत चतुवेर्दी और अनन्या पांडे अभिनीत 'खो गए हम कहां' में भी नजर आएंगे। (IANS/AP)

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत