Adipurush फिल्म की शूटिंग से पहले देवदत्त नाग जय श्री राम का जाप करते थे(IANS)

 

Adipurush

मनोरंजन

Adipurush फिल्म की शूटिंग से पहले देवदत्त नाग जय श्री राम का जाप करते थे

अभिनेता देवदत्त नाग(Devdutt Nag), जो प्रभास अभिनीत आगामी फिल्म 'आदिपुरुष'(Adipurush) में भगवान हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  अभिनेता देवदत्त नाग(Devdutt Nag), जो प्रभास अभिनीत आगामी फिल्म 'आदिपुरुष'(Adipurush) में भगवान हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे, उन्होंने याद किया है कि कैसे फिल्म की यूनिट हर रोज फिल्म की शूटिंग करती थी। देवदत्त ने याद किया: हर दिन शूटिंग शुरू करने से पहले, हम 'जय श्री राम' का नारा लगाते थे। मुझे कहना होगा कि देवी सरस्वती मनोज मुंतशिर (डायलॉग लेखक) के हाथों में रहती हैं। उन्होंने अपने लेखन से इस महाकाव्य की कहानी में जान फूंक दी है।



'आदिपुरुष' आगामी 2023 भारतीय पौराणिक फिल्म है जो संस्कृत महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई इस फिल्म में प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान और सनी सिंह ने अभिनीत किया है।

'आदिपुरुष', 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

--आईएएनएस/VS

'बिग बॉस 19' में दिखा इमोशन का तड़का, दिवाली पर मिला परिवार का प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

बिना अनुमति ऐश्वर्या राय की फोटो-वीडियो का इस्तेमाल गैरकानूनी: दिल्ली हाईकोर्ट

नाश्ते के लिए बेस्ट है दलिया, पूरे शरीर को देगा एनर्जी का फुल डोज

ऋतिक रोशन के पर्सनैलिटी राइट्स : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, ई-कॉमर्स और सोशल प्लेटफॉर्म्स से हटाने होंगे पोस्ट

धीरे-धीरे कम होंगे डार्क सर्कल्स, अपनाएं ये दो मिनट की असरदार फेस एक्सरसाइज