हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्म 'सत्या' से धमाल मचाने के 25 साल बाद अभिनेता जे.डी. चक्रवर्ती(J.D. Chakraborty) आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज 'दया' में नजर आएंगे। (सांकेतिक चित्र, Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

'सत्या' के बाद अब ओटीटी पर दिखेंगे अभिनेता जे.डी. चक्रवर्ती

हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्म 'सत्या' से धमाल मचाने के 25 साल बाद अभिनेता जे.डी. चक्रवर्ती आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज 'दया' में नजर आएंगे। यह सीरीज एक बहुभाषी क्राइम थ्रिलर है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्म 'सत्या' से धमाल मचाने के 25 साल बाद अभिनेता जे.डी. चक्रवर्ती(J.D. Chakraborty) आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज 'दया' में नजर आएंगे। यह सीरीज एक बहुभाषी क्राइम थ्रिलर है।

सीरीज का निर्देशन पवन सादिनेनी ने किया है और इसमें राम्या नामबीसन और ईशा रेब्बा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस क्राइम थ्रिलर का मुख्‍य किरदार दया है। एक भयावह रात में उसे अपनी वैन में एक महिला का शव मिलता है। इसके बाद उसके जीवन में एक अप्रत्याशित मोड़ आता है।

दया एक फ्रीजर वैन चालक है जो काकीनाडा बंदरगाह क्षेत्र के पास एक विचित्र गांव में चुपचाप रहता है। 

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जे.डी. चक्रवर्ती ने कहा, ''दया मेरे लिए एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है क्योंकि यह तेलुगु ओटीटी(OTT) स्पेस में मेरी शुरुआत है। दया का एक भाई प्रभा है जो उसके व्यावसायिक प्रयासों में बहुमूल्‍य सहायता प्रदान करता है। दया एक कम बोलने वाला व्यक्ति है जो अपने परिवार की आजीविका सुनिश्चित करने के लिए लगन से मेहनत करता है।''

उन्‍होेंने आगे कहा, ''इसकी कहानी ने मुझे इसका हिस्‍सा बनने के लिए प्रेरित किया। केवल महान कौशल वाला निर्देशक ही ऐसा करने में सक्षम है। मैं अपने करियर में इसको लेकर आभारी महसूस करता हूं।''

एसवीएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित सीरीज 4 अगस्त 2023 को हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी में डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। (IANS/AK)

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!

भिवानी में लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड : इंसाफ से पहले नहीं होगा अंतिम संस्कार, भिवानी में उबाल

ट्रंप की नई चाल या शांति की पहल? ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बड़े मायने