अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने कोरोना में ‘ओह माई गॉड 2’  फिल्म की  नई कहानी पढ़ी  थी।(संकेतिक  चित्र, Wikimedia Commons)
अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने कोरोना में ‘ओह माई गॉड 2’ फिल्म की नई कहानी पढ़ी थी।(संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

अक्षय कुमार ने अस्पताल में फाइनल की थी 'ओएमजी 2' की स्क्रिप्ट

न्यूज़ग्राम डेस्क, Arshit Kapoor

जब अभिनेता अस्पताल में थे तब अभिनेता और लेखक-निर्देशक ने कंप्यूटर पर एक दूसरे से बात की। उन्होंने फिल्म की कहानी और लोगों के बारे में बात की। जब अभिनेता हर चीज से खुश हो गए, तो उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना ठीक है, भले ही वह अभी भी अस्पताल में थे।एक्टर अक्षय कुमार(Akshay Kumar) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म जल्द ही आने वाली है, इसलिए वह लोगों को इसके बारे में बताने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म को लेकर एक अहम बात कही. खबरों में कहा गया है कि जब वह अस्पताल में थे तब उन्होंने फिल्म करने का फैसला किया।

कोविड की गिरफ्त में आ गए थे खिलाड़ी

मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना नामक बीमारी से बीमार हो गए हैं। उसे बेहतर होने के लिए अस्पताल जाना पड़ा और अपने परिवार से दूर रहना पड़ा ताकि वे भी बीमार न पड़ें। जब वह अकेले अस्पताल में थे, तो उन्होंने ‘ओह माई गॉड 2’ नामक फिल्म की एक नई कहानी पढ़ी।

 अस्पताल से दी थी हरी झंडी

जब अभिनेता अस्पताल में थे तब अभिनेता और लेखक-निर्देशक ने वीडियो कॉल पर एक-दूसरे से बात की। उन्होंने फिल्म की कहानी और लोगों के बारे में बात की। जब अभिनेता हर चीज से खुश हो गए, तो उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना ठीक है, भले ही वह अभी भी अस्पताल में थे। इस फिल्म को बनाने में अक्षय कुमार मदद कर रहे हैं और फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम किरदार में हैं.

 फिल्म को मिला 'ए' सर्टिफिकेट

‘ओएमजी 2’ नामक फिल्म 2012 की ‘ओह माय गॉड’ नामक फिल्म का अनुवर्ती है। पहली फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। लेकिन नई फिल्म में वह भगवान शिव का किरदार निभाएंगे। फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ (सिर्फ एडल्ट के लिए) सर्टिफिकेट दिया है।यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (AK)

हीरामंडी का ये गाना 100 साल पुराना है, रसूलन बाई के इस गाने पर नजर आई ऋचा चड्डा

चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई क्रांति, रोबोटिक सर्जरी के सहायता से अब तुरंत होगा ऑपरेशन

लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के अलावा भी ये जगह है भारत-नेपाल सीमा विवाद का कारण

तवायफ जद्दन बाई के गानों में लोग हो जाते थे मदहोश, 3 बार रचाई शादी

भारतीय लिबरल पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए