अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने बताया कि कैसे ऑनलाइन गेमिंग के दौरान अन्य गेमिंग पार्टनर ने उनकी बेटी ( Daughter) से न्यूड फोटो मांगी। Instagram
मनोरंजन

अक्षय कुमार की बेटी से मांगी गई न्यूड फोटो, यहां जानिए पूरा मामला!

“क्या तुम मुझे अपना न्यूड भेज सकती हो?” जानिए अक्षय कुमार की बेटी से जुड़े बयान की सच्चाई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

  • अक्षय कुमार ने 3 अक्टूबर 2025 को राज्य पुलिस मुख्यालय, मुंबई में आयोजित साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। ‌

  • साइबर क्राइम जागरूकता पर ऑडियंस को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी बेटी से जुड़े एक चौंकाने वाले किस्से को साझा किया।

  • अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने बताया कि कैसे ऑनलाइन गेमिंग के दौरान अन्य गेमिंग पार्टनर ने उनकी बेटी ( Daughter) से न्यूड फोटो मांगी।

ऑनलाइन गेमिंग के दौरान अक्षय कुमार की बेटी से मांगा गया न्यूड फोटो!

अक्टूबर महीने को अंतर्राष्ट्रीय साइबर क्राइम जागरूकता की उपाधि प्राप्त है। अक्टूबर के महीने में अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम जागरूकता के तहत राज्य स्तर पर कई शहरों में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। ‌ऐसा ही एक साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2025 को राज्य पुलिस मुख्यालय, मुंबई ( Cyber Crime Awareness Program 2025 Held in Mumbai) में आयोजित हुआ जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने भी भाग लिया।

अभिनेता अक्षय कुमार ने साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में ऑडियंस को संबोधित करने के दौरान अपनी बेटी से जुड़े एक साइबर क्राइम आधारित किस्से ( Akshay Kumar Daughter Cyber Crime Incident) को साझा किया। दरअसल एक्टर ने बताया कि “कुछ समय पहले मेरी बेटी ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थी। कुछ ऑनलाइन गेमिंग ऐप ऐसे होते हैं जिसमें आप किसी अन्य अनजान शख्स के साथ खेल सकते हैं। जब मेरी बेटी ऑनलाइन गेम खेल रही थी तो उसे एक शख्स मैसेज करता है कि ‘अरे तुमने काफी अच्छा खेला, बहुत खूब’ और ऐसे ही बातचीत चलती रही।”

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2025 को राज्य पुलिस मुख्यालय, मुंबई ( Cyber Crime Awareness Program 2025 Held in Mumbai) में आयोजित हुआ जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने भी भाग लिया।

अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया कि “मेरी बेटी के साथ वह शख्स ऐसी बात कर रहा था कि जैसे वह शख्स काफी इज्जतदार हो और बहुत रिस्पेक्टफुल नेचर हो उसका, फिर उस शख्स ने दोबारा मेरी बेटी को मैसेज किया और कहा कि तुम कहां रहती हो? तो मेरी बेटी ने मैसेज में लिखा कि मुंबई, उसके बाद दोबारा उसने एक मैसेज किया कि तुम पुरुष हो या महिला? तो मेरी बेटी ने जवाब दिया कि महिला; इसके बाद उस शख्स ने मेरी बेटी को लिखा कि ‘क्या तुम मुझे अपनी न्यूड फोटो भेज सकती हो’ तो मेरी बेटी ( Daughter) ने तुरंत लैपटॉप बंद कर दिया और यह पूरा किस्सा मेरी पत्नी ट्विंकल खन्ना को बताया।”

Read More: परिणीति चोपड़ा का सफर: पीआर डेस्क से रेड कार्पेट तक की प्रेरणादायक कहानी

इसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि यह भी एक तरह का साइबर क्राइम ( Cyber Crime) है और इस तरह से ही चीजें शुरू होती है, इस वजह से कई बार पैसे देने पड़ जाते हैं, बच्चे या शख्स जो उस साइबर क्राइम को शिकार हुआ है वह सुसाइड कर लेता है। इसीलिए ऐसी छोटी-छोटी घटनाओं पर भी ध्यान देना जरूरी है।

इसके अलावा अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra CM Devendra Fadnavis) से स्कूलों में साइबर क्राइम जागरूकता के लिए पाठ्यक्रम और कार्यक्रम आयोजन करने का भी अनुरोध किया ताकि स्कूली स्तर पर बच्चे साइबर क्राइम की हर समस्या,चुनौतियों तथा समाधान से अवगत रह सकें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको अक्षय कुमार की बेटी से जुड़े साइबर क्राइम ( Akshay Kumar Daughter Cyber Crime Incident) से संबंधित जानकारी दी है, जहां हमने जाना कि कैसे अक्षय कुमार की बेटी ऑनलाइन गेम खेल रही थी और तभी उसे एक अनजान शख्स मैसेज करके न्यूड फोटो मांगता है।

OG/PSA

फटे कुर्ते वाला जननायक: कर्पूरी ठाकुर, जिनकी सादगी ने राजनीति को नया अर्थ दिया

इश्क और जुनून से भरा 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर रिलीज, दमदार डायलॉग्स की भरमार

उज्जैन: भगवान महाकाल ने भस्म आरती में श्री गणेश के रूप में दिए दर्शन, आरतियों का समय बदला

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, बाइक दुर्घटना के 12 दिन बाद अस्पताल में ली अंतिम सांस

93वां वायुसेना दिवस : ऑपरेशन सिंदूर बना समारोह का केंद्रबिंदु