65वें बर्थडे पर आलिया ने सास नीतू कपूर के लिए शेयर किया इमोशनल नोट।(Wikimedia Commons)
65वें बर्थडे पर आलिया ने सास नीतू कपूर के लिए शेयर किया इमोशनल नोट।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

65वें बर्थडे पर आलिया ने सास नीतू कपूर के लिए शेयर किया इमोशनल नोट

न्यूज़ग्राम डेस्क

 बॉलीवुड स्टार(Bollybood Star) आलिया भट्ट(Alia Bhatt) ने शनिवार को अपनी सास और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर(Neetu kapoor) के 65वें जन्मदिन के मौके पर एक इमोशनल नोट(Emotional note) शेयर किया। 

आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट(Instagram post) में नीतू की एक मोनोक्रोम फोटो(Monochrome photo) शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ""हैप्पी बर्थडे क्वीन। आप हर चीज को खूबसूरत बना देती हैं। आपसे बहुत प्यार करती हूं।" इसके साथ ही उन्‍होंने येलो हार्ट वाले इमोजी(Yellow Heart) का इस्तेमाल किया।

नीतू, जो इस समय इटली(Italy) में हैं, ने बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, दामाद भरत साहनी और अपनी पोती समारा के साथ एक प्यार भरी फैमिली फोटो शेयर की। हालांकि, आलिया और उनकी बेटी राहा बर्थडे सेलिब्रेशन(celebration) में मौजूद नहीं थीं।

'अमर अकबर एंथोनी' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर और आखिरी बार 'जुग जुग जीयो' में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू ने कैप्शन में लिखा, "बहुत ही खूबसूरत दिन। आलिया भट्ट और राहा को मैंने बहुत मिस किया।"

आलिया ने नीतू की इस पोस्ट पर रेड हार्ट(Red heart) वाला इमोजी कमेंट किया और कहा, "लव यू।"

रिद्धिमा ने भी वही फैमिली फोटो शेयर की और लिखा, "हैप्पी बर्थडे मां। हम आपसे प्यार करते हैं।"

करीना कपूर खान, जो इटली में अपने परिवार के साथ समर वेकेशन(Summer vacation) पर हैं, ने बहन रिद्धिमा की पोस्ट पर इंद्रधनुष और रेड हार्ट वाले इमोजी शेयर किए। 

आलिया अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के प्रमोशन(Promotion) में बिजी हैं। जासूसी फिल्म में वह गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ दिखाई देंगी।

उनके पास करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी(Romantic Comedy) 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी है, जिसमें उनके को-स्टार रणवीर सिंह हैं। फिल्‍म 28 जुलाई को रिलीज होगी।(IANS/RR)

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष