65वें बर्थडे पर आलिया ने सास नीतू कपूर के लिए शेयर किया इमोशनल नोट।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

65वें बर्थडे पर आलिया ने सास नीतू कपूर के लिए शेयर किया इमोशनल नोट

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट(Bollybood star Alia Bhatt) ने शनिवार को अपनी सास और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर(Actress Neetu kapoor) के 65वें जन्मदिन के मौके पर एक इमोशनल नोट(Emotional note) शेयर किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

 बॉलीवुड स्टार(Bollybood Star) आलिया भट्ट(Alia Bhatt) ने शनिवार को अपनी सास और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर(Neetu kapoor) के 65वें जन्मदिन के मौके पर एक इमोशनल नोट(Emotional note) शेयर किया। 

आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट(Instagram post) में नीतू की एक मोनोक्रोम फोटो(Monochrome photo) शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ""हैप्पी बर्थडे क्वीन। आप हर चीज को खूबसूरत बना देती हैं। आपसे बहुत प्यार करती हूं।" इसके साथ ही उन्‍होंने येलो हार्ट वाले इमोजी(Yellow Heart) का इस्तेमाल किया।

नीतू, जो इस समय इटली(Italy) में हैं, ने बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, दामाद भरत साहनी और अपनी पोती समारा के साथ एक प्यार भरी फैमिली फोटो शेयर की। हालांकि, आलिया और उनकी बेटी राहा बर्थडे सेलिब्रेशन(celebration) में मौजूद नहीं थीं।

'अमर अकबर एंथोनी' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर और आखिरी बार 'जुग जुग जीयो' में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू ने कैप्शन में लिखा, "बहुत ही खूबसूरत दिन। आलिया भट्ट और राहा को मैंने बहुत मिस किया।"

आलिया ने नीतू की इस पोस्ट पर रेड हार्ट(Red heart) वाला इमोजी कमेंट किया और कहा, "लव यू।"

रिद्धिमा ने भी वही फैमिली फोटो शेयर की और लिखा, "हैप्पी बर्थडे मां। हम आपसे प्यार करते हैं।"

करीना कपूर खान, जो इटली में अपने परिवार के साथ समर वेकेशन(Summer vacation) पर हैं, ने बहन रिद्धिमा की पोस्ट पर इंद्रधनुष और रेड हार्ट वाले इमोजी शेयर किए। 

आलिया अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के प्रमोशन(Promotion) में बिजी हैं। जासूसी फिल्म में वह गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ दिखाई देंगी।

उनके पास करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी(Romantic Comedy) 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी है, जिसमें उनके को-स्टार रणवीर सिंह हैं। फिल्‍म 28 जुलाई को रिलीज होगी।(IANS/RR)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।