ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखी मजेदार बात

(IANS)

 

नील कमल

मनोरंजन

ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखी मजेदार बात

अमिताभ ने ट्विटर पर कहा कि वह 'नील कमल (Neel Kamal)' पाने के लिए पहले ही हाथ जोड़ चुके हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: ट्विटर (Twitter) पर अपना ब्लू टिक (Blue Tick) खोने वालों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शामिल हैं, जिन्होंने शुक्रवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर कहा कि वह 'नील कमल (Neel Kamal)' पाने के लिए पहले ही हाथ जोड़ चुके हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो उ जो नील कमल होत है ना हमार नाम के आगे उ तो वापस लगाय दें भैया।

ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं.. अमिताभ बच्चन। हाथ तो जोड़ लिए रहे हम अबका गोड़वा जोड़ी पड़ी का..

अमिताभ बच्चन के अलावा, जिन अन्य हस्तियों ने ब्लू टिक खो दिया है उनमें शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, रणवीर सिंह, अजय देवगन, योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और राहुल गांधी समेत कई लोग शामिल हैं।

--आईएएनएस/PT

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!