ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखी मजेदार बात

(IANS)

 

नील कमल

मनोरंजन

ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखी मजेदार बात

अमिताभ ने ट्विटर पर कहा कि वह 'नील कमल (Neel Kamal)' पाने के लिए पहले ही हाथ जोड़ चुके हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: ट्विटर (Twitter) पर अपना ब्लू टिक (Blue Tick) खोने वालों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शामिल हैं, जिन्होंने शुक्रवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर कहा कि वह 'नील कमल (Neel Kamal)' पाने के लिए पहले ही हाथ जोड़ चुके हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो उ जो नील कमल होत है ना हमार नाम के आगे उ तो वापस लगाय दें भैया।

ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं.. अमिताभ बच्चन। हाथ तो जोड़ लिए रहे हम अबका गोड़वा जोड़ी पड़ी का..

अमिताभ बच्चन के अलावा, जिन अन्य हस्तियों ने ब्लू टिक खो दिया है उनमें शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, रणवीर सिंह, अजय देवगन, योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और राहुल गांधी समेत कई लोग शामिल हैं।

--आईएएनएस/PT

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी