ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखी मजेदार बात

(IANS)

 

नील कमल

मनोरंजन

ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखी मजेदार बात

अमिताभ ने ट्विटर पर कहा कि वह 'नील कमल (Neel Kamal)' पाने के लिए पहले ही हाथ जोड़ चुके हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: ट्विटर (Twitter) पर अपना ब्लू टिक (Blue Tick) खोने वालों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शामिल हैं, जिन्होंने शुक्रवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर कहा कि वह 'नील कमल (Neel Kamal)' पाने के लिए पहले ही हाथ जोड़ चुके हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो उ जो नील कमल होत है ना हमार नाम के आगे उ तो वापस लगाय दें भैया।

ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं.. अमिताभ बच्चन। हाथ तो जोड़ लिए रहे हम अबका गोड़वा जोड़ी पड़ी का..

अमिताभ बच्चन के अलावा, जिन अन्य हस्तियों ने ब्लू टिक खो दिया है उनमें शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, रणवीर सिंह, अजय देवगन, योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और राहुल गांधी समेत कई लोग शामिल हैं।

--आईएएनएस/PT

4 नवंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

2020 की तरह 2025 में भी तेजस्वी का टूटेगा सपना, बिहार को जंगलराज नहीं चाहिए: नित्यानंद राय

'मै चाहूं तो तुरंत खत्म हो जाएगा हमास', अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली पीएम को बताया प्रतिभाशाली व्यक्ति

हम अपने प्यार को क्यों छुपाते हैं: इंस्टाग्राम के दौर में Pocketing का सच

आगे बढ़ी 'अल्फा' की रिलीज डेट, अगले साल सिनेमाघरों में दिखेगी आलिया भट्ट और शरवरी की एक्शन फिल्म