अमिताभ बच्चन का ट्विटर ब्लू टिक वापस मिला, गाना गाकर किया मस्क का धन्यवाद (Ians)

 

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क 

मनोरंजन

अमिताभ बच्चन का ट्विटर ब्लू टिक वापस मिला, गाना गाकर किया मस्क का धन्यवाद

उन्होंने लिखा: गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: 'तू चीज बड़ी है मस्क मस्क.. तू चीज बड़ी है, मस्क'

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ब्लू टिक (Blue Tick) वापस आने के बाद ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) को अपने अनोखे अंदाज में धन्यवाद दिया। अमिताभ ने ट्विटर (TWITTER) पर लिखा, ए मस्क भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे।

इसके बाद उन्होंने 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' के गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' को मजेदार स्पिन दिया। यह गाना मूल रूप से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) पर फिल्माया गया है।

उन्होंने लिखा: गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: 'तू चीज बड़ी है मस्क मस्क.. तू चीज बड़ी है, मस्क'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी हैं। यह 12 जनवरी, 2024 को स्क्रीन पर आएगी।

अमिताभ आगामी फिल्म 'सेक्शन 84' में दिखाई देंगे, जो रिभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित एक कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर है।

--आईएएनएस/PT

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल