अमिताभ बच्चन का ट्विटर ब्लू टिक वापस मिला, गाना गाकर किया मस्क का धन्यवाद (Ians)

 

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क 

मनोरंजन

अमिताभ बच्चन का ट्विटर ब्लू टिक वापस मिला, गाना गाकर किया मस्क का धन्यवाद

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ब्लू टिक (Blue Tick) वापस आने के बाद ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) को अपने अनोखे अंदाज में धन्यवाद दिया। अमिताभ ने ट्विटर (TWITTER) पर लिखा, ए मस्क भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे।

इसके बाद उन्होंने 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' के गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' को मजेदार स्पिन दिया। यह गाना मूल रूप से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) पर फिल्माया गया है।

उन्होंने लिखा: गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: 'तू चीज बड़ी है मस्क मस्क.. तू चीज बड़ी है, मस्क'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी हैं। यह 12 जनवरी, 2024 को स्क्रीन पर आएगी।

अमिताभ आगामी फिल्म 'सेक्शन 84' में दिखाई देंगे, जो रिभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित एक कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर है।

--आईएएनएस/PT

केजरीवाल आज भी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं: BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा

“स्वामी विवेकानंद का समावेशिता का संदेश धीरे-धीरे खोता जा रहा है”: डॉ. मुनीश रायज़ादा

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा