अनुपम खेर और राजू खेर का मजबूत पारिवारिक रिश्ता IANS
मनोरंजन

अनुपम खेर और राजू खेर का रिश्ता क्यों है मजबूत, वीडियो शेयर कर बताया राज

नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन एक अच्छे कलाकार होने के साथ वे फैमिली मैन भी हैं।

IANS

अनुपम को जब भी समय मिलता है, वे अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं और खासकर अपने भाई राजू खेर (Raju Kher) के साथ उनका रिश्ता बहुत अच्छा है। अब अनुपम खेर ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने और भाई राजू के रिश्ते पर खुलकर बात कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक पुराने पॉडकास्ट (Podcast) का छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे भाइयों के रिश्तों पर बात कर रहे हैं। अनुपम बताते हैं कि हमेशा इस बात को याद रखना चाहिए कि आपने अपने भाई-बहनों के साथ पूरा बचपन और जवानी बिताई है, अगर वे पल और प्यार याद है तो कभी भी किसी के बीच झगड़ा नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा, "राजू को कभी मेरी सक्सेस से जलन नहीं हुई और मैंने कभी राजू को कम नहीं समझा। वह मेरा भाई है, जब मैं घर से बाहर होता था तो वह मां का और बाकी लोगों का ख्याल रखता था। हमारे परिवार में लड़ाई जैसा कुछ नहीं है और मैं राजू से बात किए 1 घंटा भी नहीं रह सकता हूं।"

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने किरण खेर का जिक्र करते हुए बताया कि किरण ने कभी सवाल नहीं किया कि भाई पर पैसे क्यों खर्च कर रहे हो, क्योंकि परेशानी वहीं से शुरू होती है। उन्होंने कहा, "ये देखकर दुख होता है कि दो भाई जमीन के लिए लड़ रहे हैं, एक दूसरे को मार रहे हैं।"

बता दें कि अनुपम खेर और राजू खेर दोनों ने ही फिल्मों में काम किया, लेकिन राजू खेर कुछ ही फिल्मों में नजर आए और अनुपम खेर का करियर आज भी ऊंचाइयां छू रहा है। अनुपम का ये भी कहना है कि राजू के सपोर्ट (Support) और हौंसले (Encouragement) की वजह से ही वे तरक्की कर पा रहे हैं, क्योंकि वह घर पर इतना ध्यान नहीं दे पाते हैं।

अब अनुपम खेर को जब भी समय मिलता है, वे अपनी मां दुलारी देवी और भाई राजू के साथ समय बिताते हैं। एक्टर अपनी मां दुलारी देवी के साथ की गई बातचीत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालते हैं। फैंस भी दुलारी की बातों को खूब पसंद करते हैं।

[AK]

बिग बॉस 19 में अशनूर कौर पर बॉडी शेमिंग: क्यों अब भी समाज में सुंदरता की परिभाषा ‘गोरे, पतले और लंबे’ शरीर तक सिमटी है

मणि भट्टाचार्य की 'काला सिंदूर' का 1 नवंबर को वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

स्वस्थ जीवन की नींव है सुबह की दिनचर्या, जानिए आयुर्वेद का दृष्टिकोण

पीएम मोदी ने की स्वाति मिश्रा के गीत 'राम आएंगे' की तारीफ, खुद से फूली नहीं समा रही सिंगर

लगातार बैठने की आदत बन सकती है बीमारियों की जड़, जानिए आयुर्वेदिक समाधान