एक्टर आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) वर्तमान में अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वह 'पूजा' नाम की महिला के रूप में दिखाई देंगे। (संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons)
एक्टर आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) वर्तमान में अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वह 'पूजा' नाम की महिला के रूप में दिखाई देंगे। (संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

'ड्रीम गर्ल 2' में अपने रोल को लेकर इन एक्टर्स को प्रेरणा मानते है आयुष्मान खुराना

न्यूज़ग्राम डेस्क

एक्टर आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) वर्तमान में अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वह 'पूजा' नाम की महिला के रूप में दिखाई देंगे।

एक्टर ने खुलासा किया है कि भूमिका को सही ढंग से निभाने के लिए उन्होंने कमल हासन, आमिर खान और गोविंदा जैसे बड़े कलाकारों से प्रेरणा ली, जिनमें से सभी ने 'पूजा' से संबंधित किरदार निभाया है।

एक महिला की भूमिका निभाना कोई आसान बात नहीं है। 'चाची 420' में कमल हासन, 'आंटी नंबर 1' में गोविंदा और 'बाजी' में आमिर खान जैसे अभिनेता ऐसा सफलतापूर्वक कर चुके हैं।

आयुष्मान खुराना ने कहा, ''सिनेमा के दिग्गज कलाकार मेरी सिनेमाई प्रेरणाएं हैं। कमल हासन सर ने 'चाची 420' में, आमिर खान सर ने 'बाजी' में और गोविंदा सर ने 'आंटी नंबर 1' में जो किया वह वास्तव में एक अभिनेता के लिए निर्णायक क्षण हैं। मैं उन्हें स्क्रीन पर एक महिला का किरदार निभाते देख सरप्राइज रह गया। यह बेहद शानदार है।''

उन्होंने आगे कहा, "'ड्रीम गर्ल' और अब 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए मैं कहूंगा कि उन्होंने मुझे एक ऐसे किरदार को निभाने का प्रयास करने के लिए भी प्रेरित किया जो एक ऐसी स्थिति में फंसने पर एक महिला के रूप में कपड़े पहनती है, जिससे फिल्म की स्टोरी कॉमेडी की ओर बढ़ती है। 'ड्रीम गर्ल 2' में पूजा का मेरा किरदार इन शानदार अभिनेताओं और उनके द्वारा सिनेमाघरों में लोगों को प्रदान किए गए जादू और मनोरंजन की एक छोटी कोशिश है।"

'ड्रीम गर्ल 2' एक्टर की 2019 रिलीज 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है जो सुपरहिट रही थी।

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोगों को 'ड्रीम गर्ल 2' में मेरा अभिनय पसंद आएगा। पूजा को दर्शकों तक लाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। जब लोग फिल्म देखने आते हैं तो मुझे उन्हें मुस्कुराते हुए देखना पसंद है और मुझे उम्मीद है कि ड्रीम गर्ल 2 ज्यादा पंसद की जाएगी। (IANS/AK)

पहले नर्स हुआ करती थी एयरहोस्टेस, जानिए कौन थी दुनिया की पहली फ्लाइट अटेंडेंट

हीरामंडी का ये गाना 100 साल पुराना है, रसूलन बाई के इस गाने पर नजर आई ऋचा चड्डा

चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई क्रांति, रोबोटिक सर्जरी के सहायता से अब तुरंत होगा ऑपरेशन

लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के अलावा भी ये जगह है भारत-नेपाल सीमा विवाद का कारण

तवायफ जद्दन बाई के गानों में लोग हो जाते थे मदहोश, 3 बार रचाई शादी