BAFTA 2024 :  इस अवॉर्ड शो में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने सबको पीछे छोड़ दिया। वहीं दीपिका ने इस इंटरनेशनल अवॉर्ड शो में अपने स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लिया। (Wikimedia Commons)
BAFTA 2024 : इस अवॉर्ड शो में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने सबको पीछे छोड़ दिया। वहीं दीपिका ने इस इंटरनेशनल अवॉर्ड शो में अपने स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लिया। (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में ‘ओपनेहाइमर’ ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, साड़ी में दिखी दीपिका पादुकोण

न्यूज़ग्राम डेस्क

BAFTA 2024 : 18 फरवरी को 77वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स का आयोजन लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में हुआ। इस अवॉर्ड शो में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने सबको पीछे छोड़ दिया। इस फिल्म को 13 कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मशहूर सब्यसाची की व्हाइट सीक्वेन साड़ी में नजर आई, उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रहा है।

दीपिका ने इस इंटरनेशनल अवॉर्ड शो में अपने स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि दीपिका बाफ्टा अवॉर्ड्स में एक प्रेजेंटर के तौर पर शामिल हुईं। इससे पहले भी दीपिका ने 2023 में ऑस्कर्स में भी प्रेजेंटर का रोल निभाया था। दीपिका के द्वारा दिया गया प्रेजेंटर स्पीच और बैकस्टेज फोटोज भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा हैं। दीपिका ने बेस्ट फिल्म 'नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज' अवॉर्ड को प्रेजेंट किया था। ये अवॉर्ड जोनाथन ग्लेजर ने अपनी फिल्म 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' के लिए जीता।

ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म और टेलीविजन आर्ट्स द्वारा दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जिसे बाफ्टा पुरस्कार भी कहा जाता है। (Wikimedia Commons)

क्या है बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स ?

ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म और टेलीविजन आर्ट्स द्वारा दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जिसे बाफ्टा पुरस्कार भी कहा जाता है। इस अवॉर्ड को अमेरिका के ऑस्कर पुरस्कार जितना ही सम्मान प्राप्त अवॉर्ड माना जाता है। वर्ष 2008 से यह समारोह लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित होता है। पहला बाफ्टा पुरस्कार समारोह 1949 में आयोजित किया गया था और इस समारोह को पहली बार बीबीसी पर 1956 में प्रसारित किया गया था। पहले यह समारोह अप्रैल या मई में आयोजित किया जाता था, लेकिन 2001 से यह फरवरी में होने लगा।

ओपेनहाइमर को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड

इस साल बाफ्टा में ओपेनहाइमर ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किया। इसने एक - दो नहीं बल्कि 7 ट्रॉफी जीती। वहीं पुअर थिंग्स को 5 अवॉर्ड मिले और इसे 11 नॉमिनेशंस मिले थे। मार्गोट रॉबी की फिल्म बार्बी को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला। आपको बता दें कि इसबार ओपेनहाइमर बेस्ट फिल्म बनी। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किलियन मर्फी मिला, तो वहीं एमा स्टोन को बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इस बार बाफ्टा 2024 में कोई भी इंडियन फिल्म को नॉमिनेट नहीं किया गया।

कब है कालाष्टमी? तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए यह दिन है बेहद खास

दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास स्थान, गुजरात के बड़ौदा में है स्थित

इस म्यूजियम में है शाहजहां के हस्ताक्षर, मुगल म्यूजियम से बदल कर रखा गया नया नाम

छोटे से गांव से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक का सफर, नैंसी त्यागी ने रच दिया इतिहास

घर से न निकलने की दी गई हिदायत, गर्मी के कहर से बचाने के लिए यहां लगा दी जाती है इमरजेंसी