भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपनी 8वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करते हुए। IANS
मनोरंजन

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने मनाई शादी की 8वीं सालगिरह

मुंबई, मशहूर कमीडियन भारती सिंह और उनके पति-लेखक हर्ष लिंबाचिया बुधवार को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं।

IANS

इस कड़ी में सबसे पहले मशहूर पटकथा लेखक हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने इंस्टाग्राम पर परिवार संग तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "आठ साल बीत गए, अब पूरी जिंदगी साथ चलना है।"

दूसरी तरफ भारती सिंह (Bharti Singh) ने भी एक प्यारा सा मोंटाज वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हर्ष, भारती और गोला नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ भारती ने प्यारा सा कैप्शन लिखा, "आठ साल पहले आज के दिन 'गोले' और 'काजू' के मम्मी पापा की शादी हुई थी।"

भारती के पोस्ट शेयर करने के बाद अभिनेता पार्थ समथान और गायिका निति मोहन ने हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।

बता दें कि काजू भारती के दूसरे बच्चे का नाम है।

दरअसल, भारती जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। हाल ही में भारती और हर्ष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट (Maternity Photoshoot) की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की थीं।

इसके बाद दूसरे बच्चे के घर का नाम भारती ने अपने यूट्यूब ब्लॉग (Youtube Blog) पर रिवील किया था। भारती ने फैंस को बताया, "जब हम सोनोग्राफी के लिए गए, तो गोला उसे देखकर 'काजू' बोलता है, तो हमने सोचा है कि हमारा दूसरा बच्चा चाहे लड़की हो या लड़का, उसका घर का नाम 'काजू' होगा।"

भारती (Bharti) और हर्ष ने 7 साल तक रिलेशन में रहने के बाद 3 दिसंबर 2017 को गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी। दोनों की मुलाकात कॉमेडी सर्कस शो में हुई थी, जहां हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे, तो भारती भी एक कंटेंस्टेंट थीं। दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर बाद में प्यार। शादी के बाद दोनों ने कई शो होस्ट किए थे।

[AK]

पश्चिम बंगाल : सौ रुपए के लिए युवक की हत्या मामले में दंपत्ति को आजीवन कारावास

Parliament Session 2025 Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन — कार्यवाही बिना रुकावट शुरू

बिहार: सारण में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शराब तस्कर घायल, गिरफ्तार, नाव से भारी मात्रा में शराब बरामद

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का नया गाना 'ईजी-ईजी' रिलीज, दिलजीत की आवाज ने किया फैंस पर जादू

मुंबई: ड्रग्स तस्करी में दो युवक गिरफ्तार, 5 लाख रुपए कैश भी बरामद