बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने किया "कजरा मोहब्बत वाला" गाना रीक्रिएट (IANS) भारती सिंह
मनोरंजन

भारती सिंह और करिश्मा कपूर ने किया "कजरा मोहब्बत वाला" गाना रीक्रिएट

करिश्मा को 'जिगर', 'अनाड़ी', 'कुली नंबर 1', 'जीत' समेत कई हिट फिल्में देने के लिए जाना जाता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने 1968 में आई फिल्म 'किस्मत (Kismat)' के मशहूर गाने 'कजरा मोहब्बत वाला (Kajra Mohabbat Wala)' को रीक्रिएट किया, जोकि मूल रूप से उनकी मां और दिग्गज अभिनेत्री बबीता (Babita) पर फिल्माया गया था। ट्रैक कई पहलुओं में खास था, जिसमें बिस्वजीत उस दौर के पहले हीरो बन गए थे, जिन्होंने गाने के लिए एक महिलाओं के कपड़े पहने थे। इस हिट गाने को शमशाद बेगम (Shamshad Begum) और आशा भोसले (Asha Bhosle) ने गाया था।

करिश्मा को 'जिगर', 'अनाड़ी', 'कुली नंबर 1', 'जीत' समेत कई हिट फिल्में देने के लिए जाना जाता है। वह 'राजा हिंदुस्तानी' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से स्टार बन गईं। करिश्मा को 'फिजा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

करिश्मा सिंगिंग रियलिटी शो में दिखाई दी और 60 के दशक के ट्रैक पर आरोही, अथर्व, ज्ञानेश्वरी, पलाक्षी, हर्ष, राफा, प्रज्योत, देविका, अतनु और जेटशेन समेत टॉप 10 कंटेस्टेंट्स के प्रदर्शन को देखने और सुनने का आनंद लिया।

दुपट्टे के साथ एक अद्भुत थ्रेडवर्क और स्टोन-स्टडेड बेबी पिंक ड्रेस पहने, करिश्मा आश्चर्यजनक लग रही थी। कपूर ने गाने के सिग्नेचर स्टेप्स को होस्ट भारती सिंह (Bharti Singh) के साथ रीक्रिएट किया। 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (Sa re ga ma pa Lil Champs)' को नीति मोहन (Niti Mohan), शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और अनु मलिक (Anu Malik) जज कर रहे हैं। यह जी टीवी (Zee Tv) पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस/PT

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह