ओटीटी सीरीज "यूपी 65" में भोजपुरी गाने "लॉलीपॉप लागेलू" को रीक्रिएट किया गया

(IANS)

 
मनोरंजन

ओटीटी सीरीज "यूपी 65" में भोजपुरी गाने "लॉलीपॉप लागेलू" को रीक्रिएट किया गया

विनय विनायक द्वारा ओरिजनल कंपोजिशन के साथ इस गाने को दीप्तारका बोस द्वारा गाया और फिर से बनाया गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: अपकमिंग वेबसीरीज 'यूपी 65 (UP 65)' के लिए हिट भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'लॉलीपॉप लागेलू (Lollipop Lagelu)' को रीक्रिएट किया गया है। विनय विनायक द्वारा ओरिजनल कंपोजिशन के साथ इस गाने को दीप्तारका बोस द्वारा गाया और फिर से बनाया गया है। यह गाना सभी को अपने कॉलेज के दिनों की याद दिलाएगा।

'यूपी 65' की शूटिंग वाराणसी (Varanasi) में की गई। यह दर्शकों को आईआईटी वाराणसी (IIT Varanasi) में स्टूडेंट लाइफ के माध्यम से दिल को छू लेने वाली यात्रा पर ले जाता है। यह आईआईटी वाराणसी में स्टूडेंट लाइफ के छिपे हुए पहलुओं की पड़ताल करता है, जो दोस्ती, रोमांस और भारत के भीतरी इलाकों के जीनियस की हर रोज मस्ती को प्रदर्शित करता है।

वेब सीरीज की कहानी को 'यूपी 65' नाम की किताब के लेखक निखिल सचान ने रूपांतरित किया है।

जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ज्योति देशपांडे, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता (फ्रेश लाइम फिल्म्स) द्वारा निर्मित, सीरीज का निर्देशन गगनजीत सिंह ने किया है। यह सीरीज 8 जून को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर आएगी।

--आईएएनएस/PT

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी