Big Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने अपने शराब पीने की लत का खुलासा किया (IANS) 
मनोरंजन

Big Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने अपने शराब पीने की लत का खुलासा किया

विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2(Big Boss OTT 2)' को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और कंटेस्टेंट्स अपने जीवन के बारे में राज खोलने लगे हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2(Big Boss OTT 2)' को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और कंटेस्टेंट्स अपने जीवन के बारे में राज खोलने लगे हैं। फिल्म निर्माता-एक्ट्रेस पूजा भट्ट, जो शो में कंटेस्टेंट हैं, ने बताया कि कैसे उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब पीने की लत से छुटकारा पाया।

पूजा को को-कंटेस्टेंट साइरस ब्रोचा से बात करते हुए देखा गया। इस दौरान पूजा भट्ट ने कहा कि मुझे शराब पीने की आदत थी, और इसलिए मैंने इसे सबके सामने माना और लत को छोड़ने का फैसला किया।

फिर, उन्होंने बताया कि कैसे लोगों द्वारा उन्हें शराबी का लेबल दिया गया और उन्होंने कैसे इन सब से छुटकारा पाया।



पूजा को यह कहते हुए सुना गया कि ''समाज पुरुषों को शराब पीने का लाइसेंस देता है और इस तरह वे खुले तौर पर नशे की लत और शराब से उबरने के बारे में बात कर सकते हैं। महिलाएं खुले तौर पर शराब नहीं पीती हैं और इसलिए वे खुले तौर पर इसे छोड़ भी नहीं सकती हैं।''

उन्होंने कहा, औरतें खुलेआम नहीं पीती हैं और इसलिए वो लोगों के सामने शराब छोड़ने की बात नहीं करती हैं। मैं खुले तौर पर पीती थी, इसलिए जब मैंने सोचा कि अब मुझे शराब छोड़नी है, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे यह छिपकर क्यों करना चाहिए? लोग मुझे शराबी कहते थे। फिर मैंने कहा कि मैं ठीक हो रही शराबी हूं।

बता दें 'बिग बॉस ओटीटी 2' जियो सिनेमा(Jio Cinema) पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस/VS

दिल से लेकर दिमाग तक सेहत का खजाना हैं मगज के बीज, जानें अनगिनत फायदे

विद्या बालन शादी: जब प्यार ने बदल दी ज़िंदगी की सोच

काजल राघवानी ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, दिखेगा भक्ति और आस्था का मिलन

'जरा-जरा टच मी' ने बदली मोनाली ठाकुर की जिंदगी, एक गाने से मिला दोहरा मौका

'सिंगल सलमा' को सीमित स्क्रीन मिलने से हुमा कुरैशी का टूटा दिल, समान अवसर की उठाई मांग