'बिग बॉस 19' के घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच फरहाना भट्ट को घर का नया कप्तान बनाया गया है। IANS
मनोरंजन

बिग बॉस 19: गौहर खान ने अमाल मलिक को कहा 'दोगला,' आवेज को भी लगाई फटकार

मुंबई, 'बिग बॉस 19' के घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच फरहाना भट्ट को घर का नया कप्तान बनाया गया है। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में 'बिग बॉस 7' की पूर्व विजेता और अभिनेत्री गौहर खान दिखाई देंगी।

IANS

इसका एक प्रोमो जारी कर दिया गया है। इसमें वे सलमान खान के साथ अमाल मलिक को फटकार लगाते हुए उन्हें दोगला कहती दिखी दीं। उन्होंने आवेज दरबार को भी फटकार लगाई है।

चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर इसका वीडियो शेयर किया है। इसमें होस्ट सलमान खान आवेज से कहते हैं, "मैं आपकी मदद तभी कर सकता हूं, जब आप खुद की मदद करेंगे। जैसा आप पूरे सप्ताह अपने मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं, मैं भी उसी तरह कुछ नहीं बोलूंगा।"

इसके बाद पूर्व 'बिग बॉस' विनर गौहर खान स्टेज पर आती हैं और कहती हैं कि अगर आवेज अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा।

गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने देवर आवेज को फटकारते हुए कहा, "आपको यहां पर क्या हो रहा है, आवेज? अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? आप बिल्कुल चुप हो, जहां पर असल में आपको बोलना चाहिए। अगर आप खुद में ही खोए रहेंगे तो इस शो में आपका कोई मौका नहीं मिलेगा जीतने का।"

इसके बाद गौहर अमाल मलिक से बात करती हैं। वह उनपर निशाना साधते हुए कहती हैं, "अमाल, आपका जो किरदार है वो बहुत अधिक दोगला दिख रहा है, और आप किसी के नहीं हैं।"

वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान और गौहर खान इन दोनों कंटेस्टेंट को आईना दिखाते दिखाई देंगे।

वही, इससे पहले वाले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इसमें गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में से किसी एक सदस्य को घरवालों को नया लीडर बनाना था।

बिग बॉस ने घरवालों को असेंबली हॉल (Assembly Hall) में बुलाकर इन दोनों में से किसी एक को घर का कप्तान चुनने के लिए कहा। इस दौरान घरवालों को उस सदस्य को काला हार पहनाना था जिसे वो कैप्टन नहीं बनाना चाहते। इस टास्क में फरहाना को घर का नया कैप्टन चुन लिया गया।

[SS]

बीएसएनएल का स्मार्ट स्वदेशी 4जी नेटवर्क 26,700 गांवों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ेगा

डोनाल्ड ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट से ग्लोबल अफेयर्स हेड लिसा मोनाको को नौकरी से निकालने को कहा

1600 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में ईडी का एक्शन, जब्त कीं 155 करोड़ की अचल संपत्तियां

भुवन अरोड़ा ने खोला राज, सिर्फ 15 दिनों में पूरी की 'जनावर - द बीस्ट विदिन' की शूटिंग  

विद्या बालन ने साझा किया ट्रेडिशनल लुक, साड़ी में बिखेरा जलवा