Big Boss OTT 2: 24 घंटे के अंदर पुनीत सुपरस्टार बाहर (IANS) 
मनोरंजन

Big Boss OTT 2: 24 घंटे के अंदर पुनीत सुपरस्टार बाहर

'बिग बॉस ओटीटी 2' शो में कंटेस्टेंट्स को आए अभी एक दिन ही हुआ है और घर में प्यार की हवा चलने लगी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: सोशल मीडिया (Social Media) सनसनी पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) को शो में एंट्री के महज 24 घंटे के भीतर 'बिग बॉस ओटीटी 2 (Big Boss OTT 2)' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पुनीत सुपरस्टार के नाम से मशहूर पुनीत शर्मा (Puneet Sharma) को घर से बाहर करने के लिए बिग बॉस ने घरवालों से वोट के जरिए राय मांगी। ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने पुनीत को घर से निकालने पर अपना समर्थन दिया।

जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, यह देखना बाकी है कि यह बेदखली 'बिग बॉस ओटीटी 2' घर के अंदर कंटेस्टेंट्स पर क्या असर डालती है और उनके व्यवहार को कैसे प्रभावित करेगी।

 'बिग बॉस ओटीटी 2' शो में कंटेस्टेंट्स को आए अभी एक दिन ही हुआ है और घर में प्यार की हवा चलने लगी है। कंटेस्टेंट पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बताया कि उन्हें प्यार में क्या चाहिए जबकि जिया शंकर (Jiya Shankar) और जाद हदीद (Jad Hadid) एक-दूसरे से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। जिया और हदीद की फ्लर्टिंग को देख लोगों का मानना है कि जल्द ही दोनों की केमिस्ट्री प्यार में बदलने वाली है। जिया हदीद से कहती है कि वह उन्हें पसंद करती है।

जिया और हदीद की फ्लर्टिंग (IANS)

प्यार पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूजा भट्ट कहती है कि वह प्यार में फ्रीडम चाहती है। उनका मंत्र बेहद सिंपल है, दिल की सुनो और पार्टनर विरोध करें तो भाड़ में गया लव।

सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किया गया 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2 जियोसिनेमा (Jio Cinema) पर प्रसारित हो रहा है।

--आईएएनएस/PT

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की