Bollywood: हम बात करेंगे बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की जो 60 से 80 के दशक की सुपरस्टार थी।[Wikimedia Commons]
Bollywood: हम बात करेंगे बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की जो 60 से 80 के दशक की सुपरस्टार थी।[Wikimedia Commons] 
मनोरंजन

एक गलती ने कर दिया इस एक्ट्रेस का पुरा करियर तबाह

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

अक्सर ऐसा होता है की जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा होता है और अचानक हमसे कोई ऐसी गलती हो जाती है की जिसके बाद हमारा करियर दांव पर लग जाता है। आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की जो 60 से 80 के दशक की सुपरस्टार थी। हाईएस्ट पेड एक्टर्स थी, लेकिन उनकी एक गलती ने उनके पूरे बॉलीवुड एक्टिंग करियर को खराब करके रख दिया। तो चलिए पूरे विस्तार से हम आपको इस एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं और जानते हैं कि इन्होंने क्या गलती कर दी थी।

कौन है वह ऐक्ट्रेस

60 से 80 के दशक में जब फिल्में बनती थी तो उनमें ज्यादातर ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में बनती थी। ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में काम करने वाली एक खूबसूरत एक्ट्रेस जो अपने ही समय में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी, उनसे कुछ ऐसी गलती हो गई कि जिसने उनके बॉलीवुड करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया। हम बात कर रहे हैं बीते दौर की एक्ट्रेस माला सिन्हा की। इनका जन्म 11 नवंबर 1936 को बंगाली नेपाली परिवार में हुआ था। जब माला सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत की तो कई बार उन्हें रिजेक्शन का दंश झेलना पड़ा था।

ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में काम करने वाली एक खूबसूरत एक्ट्रेस जो अपने ही समय में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी[Wikimedia Commons]

एक दफा उन्हें मोटी नाक वाली कहकर भी फिल्म में नहीं लिया गया लेकिन अपनी मेहनत के दम पर माला फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। माला ने बांग्ला फिल्मों से शुरुआत की और उसके बाद भी बॉलीवुड फिल्म ‘रंगीन रातें’ में पहली बार नजर आई थी। प्यासा, फिर सुबह होगी, धूल के फूल, परवरिश, उजाला, माया, हरियाली, रास्ता, बेवकूफ, अनपढ़, बहु रानी, जैसी कई फिल्मों के जरिए खुद को साबित किया। राजकुमार, राजेंद्र कुमार, विश्वजीत, मनोज कुमार, धर्मेंद्र जैसे ऐक्टर्स के साथ उनकी जोड़ी खूब जमती थी। माला का करियर ग्राफ तेजी से बड़ा और वे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी बन गई।

कोर्ट में ये क्या कह डाला

माला सिन्हा के करियर की गाड़ी खूब सही चल रही थी तब ही साल 1978 में उनके घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा। खास बात यह थी की इस दौरान उनकी बाथरूम की दीवार से 12 लाख रुपए मिले थे और यह उसे दौर में काफी बड़ी रकम थी। माला के अनुसार यह रुपए उनके पिता ने दीवार में छुपा दिए थे।

बॉलीवुड फिल्म ‘रंगीन रातें’ में पहली बार नजर आई थी। [Wikimedia Commons]

माला के घर रुपए मिलने का यह मामला कोर्ट तक पहुंचा तब इस केस के निपटारे के लिए माला ने भरी अदालत में कहा कि रुपए उन्होंने वेश्यावृत्ति के जरिए कमाई हैं। यह बयान सिनेमा जगत के लिए शॉकिंग था, साथ ही इसके कारण माला सिन्हा के फिल्मी करियर पर भी ग्रहण लग गया। माला सिन्हा की इस बात ने उनका करियर तबाह कर दिया और उन्हें फिल्में मिलना भी काफी कम हो गए। बता दे की माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा ने भी फिल्मी दुनिया में जगह बनाने की कोशिश की थी लेकिन वह अपनी मां की तरह सफल नहीं हो सकी।

हीरामंडी का ये गाना 100 साल पुराना है, रसूलन बाई के इस गाने पर नजर आई ऋचा चड्डा

चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई क्रांति, रोबोटिक सर्जरी के सहायता से अब तुरंत होगा ऑपरेशन

लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के अलावा भी ये जगह है भारत-नेपाल सीमा विवाद का कारण

तवायफ जद्दन बाई के गानों में लोग हो जाते थे मदहोश, 3 बार रचाई शादी

भारतीय लिबरल पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए