Bollywood:- बॉलीवुड में अपने एक्टिंग के जरिए जगह बनाने वाली नीना गुप्ता को कौन नहीं जानता।[Wikimedia Commons]  
मनोरंजन

नीना गुप्ता ने किया कन्फेशन "मैंने अपनी बेटी की जिंदगी खराब कर दी"

बॉलीवुड में अपने एक्टिंग के जरिए जगह बनाने वाली नीना गुप्ता को कौन नहीं जानता। इन की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ किसी से छुपी नहीं है। नीना गुप्ता एक साहसी और दिल की साफ अभिनेता है|

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

बॉलीवुड में अपने एक्टिंग के जरिए जगह बनाने वाली नीना गुप्ता को कौन नहीं जानता। इन की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ किसी से छुपी नहीं है। नीना गुप्ता एक साहसी और दिल की साफ अभिनेता है, और वे अपनी निजी जिंदगी के बारे में हमेशा खुलकर बात करती हैं। कभी बिन ब्याही मां तो कभी शादीशुदा व्यक्ति से शादी अपनी जिंदगी के हर पहलू पर नीना बेबाकी से बातें रखती हैं। एक बार फिर नीना ने अपनी जिंदगी के कुछ पन्ने खोले हैं। नीना ने माना है कि उन्होंने हमेशा गलत आदमी को डेट किया साथ ही मसाबा गुप्ता की जिंदगी में उथल-पुथल का कारण भी वे रही है। तो चलिए नीना गुप्ता के द्वारा दिए गए इस बयान पर चर्चा करते हैं।

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता का जन्म 4 जून 1959 को हुआ था। यानी 64 साल की नीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की। फिल्मी दुनिया में अपने किरदारों के जरिया अलग पहचान बना चुकी नीना को नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं वहीं वे क्रिकेटर सर इसाक विवियन सिकंदर रिचर्ड्स संग रिलेशनशिप में भी थी और दोनों की एक बेटी मसाबा हुई थी। नीना ने हाल ही में रणवीर इलाहाबादया को दिए इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ की बात की।

फिल्मी दुनिया में अपने किरदारों के जरिया अलग पहचान बना चुकी नीना को नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं[Wikimedia commons]

नीना ने इंटरव्यू के दौरान हस्बैंड विवेक मेहरा को लेकर कहा कि जब मैं अपने प्रेजेंट हस्बैंड से मिली तो वह पहले से शादीशुदा थे उनके बच्चे थे ऐसे में बहुत सारी मुश्किलें आई हमने कपल थेरेपी ली। इंटरव्यू के दौरान नीना ने बताया कि बातचीत करना कितना जरूरी है उन्होंने कहा मैं तो दीवारों से भी बात कर सकती हूं। नीना को जब रिलेशनशिप को लेकर सलाह देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा मैं रिलेशनशिप पर सलाह देने के लिए गलत पर्सन हूं मैं हमेशा गलत आदमी को डेट किया।

मसाबा को लेकर कह दी यह बात

रणवीर इलाहाबादिया को दिए इंटरव्यू में नीना ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को लेकर भी अपने दिल की बात कही। उनका कहना था कि मुझसे गलती हो गई थी मधु मंटेना के साथ जब मसाबा रिलेशनशिप में थी तो वह लिव इन में रहना चाहती थी लेकिन मैं ही उससे कहा था कि तुम्हें शादी करनी चाहिए यह बहुत बड़ी गलती थी वह अलग हो गए मैं बुरी तरह से टूट गई थी। और अपनी बेटी के इस रिलेशनशिप स्टेटस के लिए वह अपने आप को जिम्मेदार मानती हैं।