Bollywood: क दौर हुआ करता था कि जब अपने पसंदीदा हीरो की फिल्म देखने के लिए लोग दो-चार दिन टिकट के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार किया करते थे।  [Wikimedia Commons]
मनोरंजन

क्या थी जैकी श्रॉफ के हीरो की कहानी?

आज से 40 साल पहले जैकी श्रॉफ (jackie shroff) एक फिल्म में नजर आए थे जिसको डायरेक्ट किया था सुभाष घई ने और नाम था हीरो। फिल्म के म्यूजिक को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा और लक्ष्मीकांत और शांताराम कुंडल करने मिलकर तैयार किया था।

Sarita Prasad

भारत में फिल्मों के प्रति लोगों का प्यार हमेशा से देखने को मिला है। चाहे वह 90 का दशक हो या आज का समय फिल्मों के प्रति लोगों की लालसा और प्यार कभी नहीं बदला। एक दौर हुआ करता था कि जब अपने पसंदीदा हीरो की फिल्म देखने के लिए लोग दो-चार दिन टिकट के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार किया करते थे। आज हम आपको इसी फिल्मी दुनिया के एक ऐसे एक्टर की कहानी बताएंगे जिन्होंने करीबन 40 साल पहले अपने हीरो बनने के सफर की शुरुआत की थी।

कौन सी फिल्म से हुई थी डेब्यू

आज से 40 साल पहले जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) एक फिल्म में नजर आए थे जिसको डायरेक्ट किया था सुभाष घई ने और नाम था हीरो। फिल्म के म्यूजिक को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा और शांताराम कुंडल करने मिलकर तैयार किया था। फिल्म हीरो (Hero) एक ऐसे समय पर रिलीज हुई थी जिस वक्त बड़े-बड़े सुपरस्टार एक्टर्स के फिल्में भी रिलीज हुई थी। जब हीरो रिलीज हुई तो सिनेमा प्रेमी ने यह मान लिया था कि मार्क्स के पैसे डूब गए लेकिन फिर भी ऐसा करिश्मा हुआ कि सिर्फ 3 करोड़ में बनी फिल्म पांच गुनी से ज्यादा कमाई कर गई।

आज से 40 साल पहले जैकी श्रॉफ एक फिल्म में नजर आए थे जिसको डायरेक्ट किया था सुभाष घई ने और नाम था हीरो

क्या है कहानी

दरअसल उन दिनों थिएटर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म कुली रिलीज हुई थी। यह वही फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) घायल हुए थे और उनको परदे पर देखने के लिए थिएटर में भारी भीड़ लगा करती थी। प्लीज इतना बढ़ गया था कि लोगों तक नहीं मिली थी। इसी दौरान सुभाष घई की भी फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था हीरो। जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी से सदरी दोनों की यह फिल्म पहली फिल्म थी। यानी जैकी श्रॉफ ने इस फिल्म के द्वारा ही अपनी डेब्यू की थी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की टक्कर तब के बॉक्स ऑफिस के बादशाह अमिताभ बच्चन से हुई फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को लगा था की फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप होगी क्योंकि कुली के आगे दो नए कलाकारों की फिल्में कौन देखेगा। लेकिन अभी से चमत्कार कहा जा सकता है या फिर लोगों की मजबूरी।

फिल्म देख कर जो बाहर आता तो कहता वह क्या फिल्म है। [

उसे समय थियेटर्स दूर-दूर होते थे तब अमिताभ की फिल्म का टिकट नहीं मिल पाया तो दूसरे हाल में लगी फिल्म हीरो देखने के लिए कई लोग चले गए। फिल्म की कहानी काफी अच्छी थी फल में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ शम्मी कपूर संजीव कुमार भी। फिल्म देख कर जो बाहर आता तो कहता वह क्या फिल्म है। आए हो तो फिल्म हीरो देख लो बस कुली के टिकट न मिलने से मायूस लोगों ने फिर हीरो देखने शुरू की और जैकी दादा का कैरियर चमक गया।

फेस्टिव सीजन में अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, कारों से लेकर गोल्ड कॉइन की हुई रिकॉर्ड बिक्री

गोल्फ आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं: कपिल देव

पेट से जुड़ी सभी बीमारियों के लिए लाभकारी है ईसबगोल, जानें लेने का सही तरीका

अयोध्या: हनुमान गढ़ी में भक्तों का उत्साह, दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर

रैप स्टार बोहेमिया का धमाकेदार कमबैक, 1 नवंबर को दुबई में आसिम रियाज के साथ देंगे लाइव परफॉर्मेंस