सिटाडेल का नया सीजन जल्द (IANS)

 

प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas)

मनोरंजन

सिटाडेल का नया सीजन जल्द, तैयारियां शुरू

'सिटाडेल' की इनोवेटिव स्टोरीटेलिंग ने कैमरे के सामने और पीछे क्रिएटिव के साथ वर्ल्डवाइड कोलैबोरेशन का मार्ग प्रशस्त किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: रिचर्ड मैडेन (Richard Madden), प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas), लेस्ली मैनविले और स्टेनली टुकी अभिनीत ग्लोबल स्पाई स्ट्रीमिंग सीरीज 'सिटाडेल (Citadel)' के दूसरे सीजन की तैयारियां की जा रही हैं। दूसरे सीजन को निर्देशित करने के लिए जो रूसो पूरी तरह तैयार है। सीरीज के पहले सीजन को भारत, इटली, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, यूके और यूएस सहित दुनिया भर के देशों में ब्रेकआउट सक्सेस मिला।

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर एंथनी और जो रूसो ने एक बयान में कहा, एजीबीओ जेन, वर्नोन और अमेजॅन में पूरी टीम के साथ जासूसी के इस अगले चरण को शुरू करने के लिए रोमांचित है। 'सिटाडेल' की इनोवेटिव स्टोरीटेलिंग ने कैमरे के सामने और पीछे क्रिएटिव के साथ वर्ल्डवाइड कोलैबोरेशन का मार्ग प्रशस्त किया है।

'सिटाडेल' के पहले सीजन के सभी एपिसोड शुक्रवार 26 मई से प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है।

बता दें अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस (Nick Jonas) अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा जोनस के बारे में बातें करते रहते हैं। वेब सीरीज 'सिटाडेल' में प्रियंका के प्रदर्शन को देखने के बाद निक ने कहा वो तो बॉस हैं। निक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सिटाडेल का एक पोस्टर साझा किया था, जिसमें प्रियंका अपने सह-कलाकारों और साथी जासूस रिचर्ड मैडेन और स्टेनली टुकी के साथ नजर आ रही हैं। इस पर 'सिटाडेल, नंबर वन टाइटल ऑन प्राइम वीडियो' लिखा हुआ है।

पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरी पत्नी एक बॉस है। पूरे सिटाडेल और प्राइम वीडियो परिवार को बधाई।

आईएएनएस/PT

5 सितंबर: जाने इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से जताई संवेदना, हिंदी भाषा में दिया ये खास संदेश

विधु विनोद चोपड़ा बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के वो निर्देशक जो मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए समाज को देते हैं बड़ा संदेश

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सही दिशा में चल रहे चुनाव को बिगाड़ दिया: संजय निरुपम

जीएसटी (GST) स्लैब कटौती: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा