दर्शन रावल की एल्बम "दर्द" का पहला गाना "माहिया जिन्ना सोहना" रिलीज (IANS) 
मनोरंजन

दर्शन रावल की एल्बम "दर्द" का पहला गाना "माहिया जिन्ना सोहना" रिलीज

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक इन गानों से गहराई से जुड़ेंगे और मेरे गीतों और मधुर धुनों से खुश होगें।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: हाल ही में गायक-संगीतकार दर्शन रावल (Darshan Rawal) ने अपने दूसरे एल्बम 'दर्द (Dard)' के पहले गाने 'माहिया जिन्ना सोहना (Mahiye Jinna Sohna)' का वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह एल्बम उनके दिल के करीब है। एल्बम के बारे में बताते हुए दर्शन ने कहा, मैं अपने दूसरे एल्बम 'दर्द' की रिलीज की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। यह एल्बम मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह मेरे व्यक्तिगत अनुभवों और भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता है।

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक इन गानों से गहराई से जुड़ेंगे और मेरे गीतों और मधुर धुनों से खुश होगें।

'माहिया जिन्ना सोहना' गाना एक शांत और मधुर धुन को लेकर बनाया गया है। यह ट्रैक सिंथ-पॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और भक्ति संगीत का मिश्रण हैं। इसके साथ ही दर्शन ने ट्रैक में थोड़ा रोमांटिक स्वाद भी जोड़ा है।

एल्बम का निर्माण करने वाले इंडी म्यूजिक लेबल (Indie Music Label) के प्रबंध निदेशक नौशाद खान (Naushad Khan) ने कहा, दर्शन की प्रतिभा और समर्पण वास्तव में सराहनीय है और हमें विश्वास है कि यह एल्बम संगीत उद्योग में नई सीमाएं तोड़ देगा।

मोहित चौहान के साथ दर्शन रावल (Wikimedia Commons)

बता दें दर्शन की डेब्यू 'जुदाईयां' विभिन्न चार्ट बस्टर्स में काफी लोकप्रिय हुई थीं। आने वाले बाकी गानों के साथ नया ट्रैक इंडी म्यूजिक लेबल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया जाएगा।

--आईएएनएस/PT

5 सितंबर: जाने इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से जताई संवेदना, हिंदी भाषा में दिया ये खास संदेश

विधु विनोद चोपड़ा बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के वो निर्देशक जो मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए समाज को देते हैं बड़ा संदेश

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सही दिशा में चल रहे चुनाव को बिगाड़ दिया: संजय निरुपम

जीएसटी (GST) स्लैब कटौती: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा