Divya Khosla Kumar : दिव्या खोसला को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 19 साल से अधिक समय हो चुका है। मगर अफसोस है कि उन्होंने अपने इस लंबे फिल्मी करियर में एक सोलो हिट फिल्म नहीं दे पाईं। उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत 2004 की तेलुगु फिल्म लव टुडे से की, जिसमें उन्होंने उदय किरण के साथ अभिनय किया। वह फाल्गुनी पाठक द्वारा गाए गए पॉप गीत 'अइयो रामा' के लिए एक संगीत वीडियो में भी दिखाई दीं।उनकी खूबसूरती के चर्चे आए दिन होते रहते हैं। वह आज भी फिल्मों में काम करती हैं। दिव्या 36 वर्ष की है उन्हें जल्द ही फिल्म ‘हीरो हीरोइन’ में देखने को मिलेगा। दिव्या खोसला कुमार अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं।
दिव्या ने नामी खानदान की बहू बनने के लिए अपने करियर को दांव पर लगा दिया था। उन्होंने फिल्मों को छोड़ भूषण कुमार के साथ विवाह कर लिया। इन दोनों ने अपना विवाह 2005 में माता वैष्णो देवी के मंदिर में किया। भूषण कुमार का सिक्का पूरी फिल्म इंडस्ट्री में चलता है। वे टी-सीरीज़ म्यूजिक लेबल और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के मालिक है। भूषण कुमार दिवंगत सिंगर और प्रोयरेक्टर, प्रोड्यूसर रहे गुलशन कुमार के बेटे हैं। शादी करीब 6 साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया और फिर फिल्मों से दूर हो गईं।
दिव्या खोसला ने बॉलिवुड अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से किया था। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार की हीरोइन थी। इनके अलावा अमिताभ बच्चन, बॉबी देओल, संदली सिन्हा और नगमा ने भी लीड रोल निभाया था। दिव्या की यह पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म को मेकर्स ने 20 करोड़ के बजट बनाय था लेकिन यह फिल्म इतनी फ्लॉप निकली कि इसने अपनी कमाई भी नहीं निकाल पाई थी।
दिव्या ने शादी के बाद जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 से एक बार फिर से फिल्मों में वापसी की लेकिन वो भी फ्लॉप निकली साथ ही फिल्म यारियां -2 भी फ्लॉप हो गई। इस तरह इतने फिल्म बनाने के बाद भी दिव्या फिल्मों के मामले में फ्लॉप ही साबित हुई।
फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी एक्ट्रेस की कमाई सुनकर आप दंग रह जायेंगे। शादी के बाद दिव्या को टोटल नेटवर्थ 42 करोड़ रुपये है वहीं भूषण कुमार का नेटवर्थ 10,000 करोड़ रुपये बताया जाता है। हुरून इंडिया रीच लिस्ट 2022 के अनुसार,उनकी फैमिली देश के सबसे अमीर फैमिली की लिस्ट में 175वें नंबर पर है।