आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2(Dream Girl 2)’ पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई । (Image: Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

Dream Girl 2 Collection: दूसरे दिन 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई से गदगद हुईं अनन्या पांडे, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Arshit Kapoor

आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे(Ananya Pandey) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2(Dream Girl 2)’ पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। महज दो दिनों में ही यह काफी लोकप्रिय हो गई है और काफी लोग इसका आनंद ले रहे हैं।

‘ड्रीम गर्ल 2’ को दूसरे दिन काफी लोगों ने देखा और इसने सिनेमाघरों में खूब कमाई की। अनन्या पांडे ने यह भी साझा किया कि फिल्म के इतनी कमाई करने पर उन्हें कैसा लगा।

'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई से खुश हुईं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे(Ananya Pandey) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर स्टार किड हैं। उनके पिता चंकी पांडे भी एक मशहूर अभिनेता हैं। अनन्या ने हिंदी सिनेमा में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, पति पत्नी और वो, गहराइयां और लागैर’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

अब उन्होंने आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ फिल्म में काम किया है। फिल्म में उन्होंने जिस तरह से अभिनय किया वह लोगों को काफी पसंद आया. चूंकि फिल्म वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और खूब कमाई कर रही है, इसलिए लोग यह सुनने का इंतजार कर रहे हैं कि वह इस बारे में क्या कहती हैं। दूसरे दिन ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, यही वजह है कि हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है.

अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम(Instagram) अकाउंट पर अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने फिल्म के पोस्टर की एक तस्वीर साझा की और कहा कि फिल्म देखने और समर्थन करने के लिए सभी को धन्यवाद। वह वास्तव में इस बात से खुश थी कि फिल्म ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों के प्रति अपना आभार प्रकट करना चाहती थी।

ड्रीम गर्ल 2' का वीकेंड रहेगा शानदार

फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2(Dream Girl 2)’ ने रिलीज के पहले दो दिनों में अच्छी खासी कमाई कर ली है। इसका मतलब है कि बहुत सारे लोग इसे देख रहे हैं और यह संभवत: सप्ताहांत में और भी अधिक पैसा कमाएगी। पहले दिन इसने 10.69 करोड़ और दूसरे दिन 14.02 करोड़ की कमाई की.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 24.71 करोड़ की कमाई कर ली है. लोगों को लगता है कि अगर रविवार को यह 15-20 करोड़ के बीच कमाई करेगी तो पहले वीकेंड में 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी. (AK)

नवाब सैफ की विरासत पर खतरा: 15,000 करोड़ की जायदाद पर कानूनी घमासान

शांति और अहिंसा के प्रतीक, फिर भी नोबेल से वंचित! आखिर क्यों नहीं मिला गांधी जी को नोबेल पुरस्कार?

295 पर भी छक्का मारने वाला शेर और निडर बल्लेबाज़ी की मिसाल – सहवाग

मिसिसिपी से रॉकीज़ तक, कैसे बना अमेरिका 13 से 50 राज्यों का राष्ट्र?

50 साल का साथ और फिर भी अधूरी रही मोहब्बत, अशोक कुमार की दिल को छू लेने वाली कहानी