बिग बॉस 16 में शामिल हुए साजिद खान IANS
मनोरंजन

'बिग बॉस 16' में शामिल हुए फिल्म निर्माता साजिद खान

साजिद खान, अब से पहले 'मी टू' विवाद के चलते खबरों में आए थे।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

फिल्म निर्माता, कॉमेडियन और अभिनेता साजिद खान (Sajid Khan), जिन्हें अब से पहले 'मी टू' विवाद के चलते खबरों में आए थे। अब सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो 'बिग बॉस 16'(Big Boss 16) का हिस्सा बन गए हैं। साजिद को उनकी फिल्मों 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2' के लिए जाना जाता है। इसके अलावा 'झूठ बोले कौवा काटे', 'मैं हूं ना' और 'मुझसे शादी करोगी' में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है।



मंच पर आने के बाद साजिद ने सलमान खान से कहा कि वह चार साल से घर पर बैठे हैं और अब इस शो के जरिए दर्शकों के साथ एक बार फिर से रिश्ता बनाना चाहते हैं।

उन्होंने खुलासा किया कि वह सभी काम करने के लिए तैयार हैं और घर के अंदर विनम्र रहने की कोशिश करेंगे। साजिद ने कहा कि उनकी बहन, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने उन्हें शो में अपना असली पक्ष दिखाने की सलाह दी थी।

फिल्म निर्माता,साजिद खान



इस बीच शहनाज गिल ने उनके लिए एक वीडियो मैसेज भेजकर कहा कि उन्हें खूब मस्ती करनी चाहिए न कि लड़ाई। इस वीडियो को देखने के बाद साजिद ने कहा कि शहनाज उनके लिए छोटी बहन जैसी हैं।

बहुचर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' कलर्स पर प्रसारित होता है।

(आईएएनएस/HS)

नागालैंड: अंगामी ट्राइब के कार्यक्रम में सिंधिया का अनोखा अंदाज, पारंपरिक धुनों पर डांस करते नजर आए

7 दिसंबर का इतिहास: कश्मीर में हिंसा से लेकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

केबीसी में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, स्नेह राणा ने अमिताभ से की खास अपील

नोएडा : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में 4 गिरफ्तार

कपिल शर्मा ने खुद को 'इंडियन आइडल का विजेता' किया घोषित, श्रेया घोषाल के साथ गाया 'आंधी' फिल्म का गाना