दमदार डायलॉग्स और नॉस्टैल्जिया से भरपूर है सनी देओल की गदर 2 (Pic: Twitter) 
मनोरंजन

Gadar 2 Review: दमदार डायलॉग्स और एक्शन से भरपूर है सनी देओल की गदर 2

न्यूज़ग्राम डेस्क

गदर 2 प्री बुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ही 17 करोड रुपए की कमाई कर चुकी है अब ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सनी देओल की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो सकती है।

सिनेमाघरों में सनी देओल के फैंस, तारा सिंह की एंट्री पर बजी सिटीया। फिल्म में 22 साल पहले आई ग़दर: एक प्रेम कथा की झलकियां भी हमें देखने को मिलती है। और अर्ली एस्टीमेट के हिसाब से यह सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरने वाली है।

साल 2023 में शाहरुख खान की पठान और प्रभास की आदि पुरुष के बाद सबसे ज्यादा परी बुक होने वाली फिल्म है ग़दर 2। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में फिल्म की 7 लाख 22 हजार टिकट प्री बुक हुए थे।

फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि मॉर्निंग शो में भी फिल्म ने 45% से अधिक ऑक्युपेंसी दर्ज की है।

फिल्मों के जानकार यह अंदाजा लगा रहे हैं कि गदर2 अपने पहले ही वीकेंड में 110 से 120 करोड़ रुपए कमा सकती है और 100 करोड़ के क्लब में अपना नाम शुमार कर सकती है। फिल्म का बजट 75 से 80 करोड़ के बीच है और यह देश भर में 3500 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई है।

शुरुआती रुझानों के मुताबिक फिल्म पहले ही दिन 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। सिनेमाघरों में गदर टू की टक्कर अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से है जो खुद एक काफी अच्छी फिल्म है। 

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की स्थापना को मुख्य चुनावी वादा बनाया

BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

राजनीतिक महिषासुरों का वध कौन करेगा?, BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने पूछा सवाल

"महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं": बीएलपी अध्यक्ष डॉ.रायज़ादा।