दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर आईं खुशियां (IANS) 
मनोरंजन

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर आईं खुशियां, दीपिका ने दिया बेबी ब्वॉय को जन्म

दीपिका ने 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में पहचानी जाने लगीं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: लोकप्रिय टीवी जोड़ी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kaakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoiab Ibrahim) ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। दीपिका ने लड़के को जन्म दिया है। शोएब ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्री-मैच्योर (Pre-mature) डिलीवरी थी। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्हें मिले जन्मदिन के मैसेज को साझा करने के बाद, उन्होंने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए लिखा: अलहम्दुलिल्लाह आज 21 जून 2023 की सुबह बच्चे का जन्म हुआ। यह प्री-मैच्योर डिलीवरी थी। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है। बस दुआ और आशीर्वाद बनाए रखना।

शोएब और दीपिका टीवी शो 'ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) ' के सेट पर मिले थे। उन्होंने 2018 में शादी की।

दीपिका ने 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में पहचानी जाने लगीं।

एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 12 (Big Boss 12) ' सहित कई रियलिटी शो में भी भाग लिया, जहां उन्हें विजेता के खिताब से नवाजा गया।

जब से शोएब ने यह खबर साझा की है, तब से उन्हें बधाई देने वालों की जैसे कतार सी लग गई हैं।

दीपिका कक्कड़ कलर्स इंडियन टेली अवार्ड्स में (Wikimedia Commons)

बता दें कि दीपिका अपने यूट्यूब व्लॉग "दीपिका तो दुनिया (Dipika Ki Duniya)" के माध्यम से लगातार लोगों को अपनी हेल्थ और प्रेगनेंसी से रिलेटेड अपडेट देती रहती हैं। उसी दौरान दीपिका ने बताया था कि उनकी डिलीवरी जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में होनी है। दीपिका और शोएब ने जनवरी 2023 में प्रेगनेंसी अनाउंस की थी।

दीपिका और शोएब ने यह खबर एक फोटो शूट के माध्यम से साझा की थी। दीपिका ने यह भी बताया था कि उन्होंने यह खबर 3 महीने तक सब से छुपा कर रखी क्योंकि इससे पहले उनका मिसकैरेज हो गया था।

आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।