दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर आईं खुशियां (IANS) 
मनोरंजन

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर आईं खुशियां, दीपिका ने दिया बेबी ब्वॉय को जन्म

दीपिका ने 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में पहचानी जाने लगीं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: लोकप्रिय टीवी जोड़ी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kaakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoiab Ibrahim) ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। दीपिका ने लड़के को जन्म दिया है। शोएब ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्री-मैच्योर (Pre-mature) डिलीवरी थी। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्हें मिले जन्मदिन के मैसेज को साझा करने के बाद, उन्होंने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए लिखा: अलहम्दुलिल्लाह आज 21 जून 2023 की सुबह बच्चे का जन्म हुआ। यह प्री-मैच्योर डिलीवरी थी। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है। बस दुआ और आशीर्वाद बनाए रखना।

शोएब और दीपिका टीवी शो 'ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) ' के सेट पर मिले थे। उन्होंने 2018 में शादी की।

दीपिका ने 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में पहचानी जाने लगीं।

एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 12 (Big Boss 12) ' सहित कई रियलिटी शो में भी भाग लिया, जहां उन्हें विजेता के खिताब से नवाजा गया।

जब से शोएब ने यह खबर साझा की है, तब से उन्हें बधाई देने वालों की जैसे कतार सी लग गई हैं।

दीपिका कक्कड़ कलर्स इंडियन टेली अवार्ड्स में (Wikimedia Commons)

बता दें कि दीपिका अपने यूट्यूब व्लॉग "दीपिका तो दुनिया (Dipika Ki Duniya)" के माध्यम से लगातार लोगों को अपनी हेल्थ और प्रेगनेंसी से रिलेटेड अपडेट देती रहती हैं। उसी दौरान दीपिका ने बताया था कि उनकी डिलीवरी जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में होनी है। दीपिका और शोएब ने जनवरी 2023 में प्रेगनेंसी अनाउंस की थी।

दीपिका और शोएब ने यह खबर एक फोटो शूट के माध्यम से साझा की थी। दीपिका ने यह भी बताया था कि उन्होंने यह खबर 3 महीने तक सब से छुपा कर रखी क्योंकि इससे पहले उनका मिसकैरेज हो गया था।

आईएएनएस/PT

1 सितंबर इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

जब प्यार के खातिर सब कुछ दांव पर लगा बैठे थे धर्मेंद्र!

वंतारा पर सुप्रीम कोर्ट की जाँच, नियमों के पालन पर उठे सवाल

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया