दिल को छू रही 'बवाल', फैंस और क्रिटिक्स ने की फिल्म की सराहना।(Wikimedia Commons)
दिल को छू रही 'बवाल', फैंस और क्रिटिक्स ने की फिल्म की सराहना।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

दिल को छू रही 'बवाल', फैंस और क्रिटिक्स ने की फिल्म की सराहना

न्यूज़ग्राम डेस्क

साजिद नाडियाडवाला(Sajid Nadiawala) द्वारा निर्मित फिल्म 'बवाल(Bawaal)' को इसकी दमदार कहानी और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए बहुत प्यार मिल रहा है। पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी मनोरंजक कहानी और वरुण धवन(Varun Dhawan)-जान्हवी कपूर(Jhanvi Kapoor) के शानदार परफॉर्मेंस के साथ उम्मीदों पर खरी उतरी है।

फिल्‍म ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श(Taran Adarsh) ने ट्वीट किया, "बवाल दिल को छू लेने वाला है। दंगल, छिछोरे और अब बवाल... इसमें कोई शक नहीं कि नितेश तिवारी शानदार कहानीकार हैं। बवाल में एक अलग कथानक, पटकथा, कई भावनात्मक क्षण और शानदार प्रदर्शन हैं।"

सीनियर क्रिटिक कोमल नाहटा(Komal Nahta) ने 'बवाल' निर्देशक को 'प्रतिभाशाली' कहते हुए फिल्म की तारीफ की। उन्होंने लिखा: "'दंगल' के बाद, नितेश तिवारी(Nitesh Tiwari) की असाधारण प्रतिभा को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। 'बवाल' शानदार ढंग से लिखी और बनाई गई फिल्म है, जो अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है। उन्हें, उनकी टीम को, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, मनोज पाहवा को बधाई। शाबाश साजिद (नाडियाडवाला), इतनी बड़ी फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए साहस की जरूरत है।"

फिल्म और लाइफस्टाइल वेबसाइट पिंकविला(Pinkvilla) ने घोषणा की कि 'बवाल' अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए एक अच्छा सबक है।"

रोहित जयसवाल(Rohit Jaiswal) ने फिल्म को 4 स्टार रेटिंग दी और इसे कॉमेडी, रोमांस, इमोशन्स और सबसे महत्वपूर्ण रूप से बैकअप के रूप में एक शानदार मैसेज के साथ सिंपल, ब्यूटीफुल और एलिगेंट बताया। उन्होंने लिखा, ''वरुण धवन के करियर की बेस्ट फिल्म, इस साल बेस्ट एक्टर की रेस में वरूण धवन जरुर होंगे। जाह्नवी कपूर की एक्टिंग प्योर, नेचुलर और क्यूट है। नितेश तिवारी तुमने शानदार फिल्म बनाई है।''

पॉपुलर जर्नलिस्ट हिमेश मांकड़(Himesh Mankad) ने इस फिल्म को साल की बेस्ट फिल्म करार दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "बवाल के हर पहलू में शानदार है - कहानी कहने से लेकर म्यूजिक और अज्जू भैया के रूप में वरुण धवन और निशा के रूप में जान्हवी कपूर के परफॉर्मेंस तक। यह एक ऐसी फिल्म है जो आपके साथ रहती है, उम्मीद जगाती है, आपको इमोशनल करती है और आपका भरपूर मनोरंजन करती है। आसानी से साल की बेस्ट फिल्मों में से एक है।"

और बॉलीवुड बबल के शब्दों में: "जान्हवी कपूर और वरुण धवन अभिनीत फिल्म दिल छू लेने वाली है। नितेश तिवारी ने प्यार और युद्ध को खूबसूरती से एक साथ बुना है।"(IANS/RR)

भारतीय लिबरल पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए

शाकाहारी जानवर ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप?

बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा, अक्षय तृतीया के दिन गुड्डा गुड़िया का करवाते है विवाह

कब है 'गंगा सप्तमी’? मां गंगा के कृपा से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा कम

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण हुआ समाप्त, जानिए 2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान प्रतिशत?