Hera Pheri 3: बदली फिल्म की स्टार कॉस्ट, अक्षय कुमार अब कार्तिक आर्यन की जगह करेंगे काम(Wikimedia)

 

Hera Pheri 3

मनोरंजन

Hera Pheri 3: बदली फिल्म की स्टार कॉस्ट, अक्षय कुमार अब कार्तिक आर्यन की जगह करेंगे काम

बहुचर्चित फिल्म 'हेरा फेरी' (Hera Pheri 3) अपने तीसरे भाग को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर चल रही अटकलें भी अब दूर हो गईं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: बहुचर्चित फिल्म' हेरा फेरी' अपने तीसरे भाग को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। इससे पहले इस फिल्म के दो भाग परदे पर कमाल कर चुके हैं। लंबे समय से दर्शकों को इसके अगले भाग का इंतजार था। साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर चल रही अटकलें भी अब दूर हो गईं।

कुछ समय पूर्व तक खबर यह थी कि फिल्म में सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ अक्षय कुमार नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन काम करेंगे। हालांकि कार्तिक आर्यन(Kartik Aryan) की 'भूल भुलैया 2' के बाद यह भी सुनने को मिला कि अक्षय कुमार इन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। इन्हीं अफवाहों के बीच यह खबर पक्की हो गई है कि अब 'हेरा फेरी 3'(Hera Pheri 3) में अक्षय कुमार ही काम करेंगे। ज्ञात हो कि पिछले दो भागों में अक्षय कुमार(Akshay Kumar), सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) और परेश रावल(Paresh Rawal) की तिगड़ी हिट थी। दर्शकों को लंबे समय से इनके वापसी का इंतजार था।

इसके साथ ही इस फिल्म का निर्देशन अब अनीस बज्मी नहीं बल्कि फरहाद समाजी करनेवाले हैं। खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने इस फिल्म में काम करने की खबर को नकार दिया था, ऐसे में अब उनकी वापसी ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

VS

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल