'सुपर 30' के चार साल पूरे होने पर ऋतिक ने सोशल मीडिया पर लिखा नोट।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

'सुपर 30' के चार साल पूरे होने पर ऋतिक ने सोशल मीडिया पर लिखा नोट

फिल्म(Film) 'सुपर 30' ने बुधवार को हिंदी सिनेमा(Hindi Cinema) में चार साल पूरे कर लिए। इसको लेकर अभिनेता(Actor) ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया(Social Media) पर एक नोट(Note) शेयर किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

फिल्म(Film) 'सुपर 30' ने बुधवार को हिंदी सिनेमा(Hindi Cinema में चार साल पूरे कर लिए। इसको लेकर अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया(Social media) पर एक नोट शेयर किया।

2019 में रिलीज़ हुई 'सुपर 30' एक गणित शिक्षक(Mathematics Teacher) के जीवन पर आधारित फिल्‍म है। इसमें शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई है।

ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि ''कुछ फिल्में एक अभिनेता और सहयोगी के रूप में गहरी छाप छोड़ती हैं। मेरे लिए 'सुपर 30' एक अनुभव है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।"

फिलहाल ऋतिक सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 'फाइटर' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म(Arial action film) मानी जाने वाली 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं। यह 25 जनवरी 2024 को रिलीज(Release) होगी।(IANS/RR)

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!