काजोल ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

जिंदगी के सबसे कठिन समय से गुजरने के कारण काजोल ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया

शुक्रवार को काजोल ने इंस्टाग्राम से अपनी सभी तस्वीरों को आर्काइव कर लिया, जिसका मतलब है कि उन्होंने अस्थायी रूप से अपनी तस्वीरें छिपाई हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने कहा है कि वह जिदंगी की सबसे कठिन परीक्षा से गुजर रही हैं और इसलिए वह सोशल मीडिया (Social Media) से ब्रेक ले रही हैं। शुक्रवार को काजोल ने इंस्टाग्राम से अपनी सभी तस्वीरों को आर्काइव ट्रे कर लिया, जिसका मतलब है कि उन्होंने अस्थायी रूप से अपनी तस्वीरें छिपाई हैं।

उसके बाद बस एक पोस्ट है, जिसमें लिखा है: जिंदगी की सबसे कठिन परीक्षा का सामना कर रही हूं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा: सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।फिलहाल, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह ब्रेक क्यों ले रही हैं। फैंस का दावा है कि यह उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट 'द गुड वाइफ (The Good Wife)' के प्रमोशन की रणनीति है।

हालांकि, कई लोगों ने एक्ट्रेस को सपोर्ट भी किया। एक ने कहा, आपके कमबैक का इंतजार है। वहीं, अन्य यूजर ने लिखा,आप मेरी प्रेरणा हैं। 'द गुड वाइफ' के भारतीय रूपांतरण का टाइटल 'द गुड वाइफ- प्यार, कानून, धोखा' है, जिसमें काजोल एक वकील की भूमिका निभा रही हैं। ओरिजनल सीरीज 'द गुड वाइफ', सीबीएस स्टूडियो द्वारा स्कॉट फ्री प्रोडक्शंस और किंग साइज प्रोडक्शंस के सहयोग से बनाई गई थी।

आईएएनएस/PT

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!

भिवानी में लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड : इंसाफ से पहले नहीं होगा अंतिम संस्कार, भिवानी में उबाल