Kamini Khanna :कामिनी खन्ना ने अपनी मेहनत से हर चीज हासिल की और आज एक सफल महिला हैं। (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

न्यूज़ग्राम डेस्क

Kamini Khanna : 'ससुराल गेंदा फूल' की लीड एक्टर रागिनी खन्ना से तो सभी भली भांति परिचित हैं उन्होंने एक सीरियल से घर-घर में अपना नाम और पहचान हासिल की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं वह गोविंदा की भांजी हैं? उनका रिश्ता जाने-माने सुपरस्टार से है पर उन्हें उसका कभी फायदा नहीं मिला। वहीं, उनकी मां कामिनी खन्ना के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने अपनी मेहनत से हर चीज हासिल की। पति की मौत के बाद भी उन्होंने अकेले ही सब किया और सम्भाला और आज एक सफल महिला हैं। कामिनी खन्ना के जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव रहे हैं, तो आइए आज आपको उनके बारे में बताते हैं।

70 फीसदी जल चुकी थीं कामिनी खन्ना

गोविंदा की दूसरी बहन कामिनी खन्ना हैं,जो 70 फीसदी तक आग में जल गई थीं। रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा की बहन स्टोव पर खाना बना रही थीं और तभी स्टोव फट गया और वे बुरी तरह जल गईं। लंबे समय तक कामिनी का इलाज चलता रहा जिसके बाद वे ठीक हो गईं। शादी के बाद भी कामिनी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वे पाई-पाई को मोहताज हो गईं। लेकिन वह हार नहीं मानी उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपने परिवार को संभाला। उनकी एक बेटी रागिनी खन्ना हैं जिन्हें टीवी सीरियल 'ससुराल गेंदा फूल' से खूब शोहरत मिली।

उनकी एक बेटी रागिनी खन्ना हैं जिन्हें टीवी सीरियल 'ससुराल गेंदा फूल' से खूब शोहरत मिली। (Wikimedia Commons)

कामिनी खन्ना ने लिखी हैं 23 किताबें

कामिनी खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मां निर्मलादेवी के आशीर्वाद से उन्होंने करीब 23 किताबें भी लिखी हैं। वह पेशे से एक शानदार लेखक भी हैं। लेकिन अब वह एस्ट्रोलॉजर बन चुकी हैं। कामिनी खन्ना ने ज्योतिष बनने के पीछे का कारण भी बताया। कहा था कि वह बहुत बीमार रहने लगी थीं। उनका वजन 96 किलो का हो गया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर काम किया और 45 किलो कम किया। इस दौरान उन्होंने बहुत तकलीफ झेली। जिस कारण उन्हें एस्ट्रोलॉजी की जरूरत महसूस हुई।

कौन थे कामिनी खन्ना के पति

कामिनी खन्ना के पति और प्रोड्यूसर प्रवीण खन्ना थे, वे भी एक एस्ट्रोलॉजर थे। वह उनसे बार-बार इससे जुड़े कुछ सवाल करतीं, तो उन्हें पति से डांट पड़ती। इसलिए 22 साल इसके बारे में पढ़ने के बाद उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 'ब्यूटी विद एस्ट्रोलॉजी' नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया। बताया जाता है कि इसका नाम उन्होंने अपने भाई गोविंदा की सलाह पर रखा था।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया