कंगना रनौत के बचपन की तस्वीर
कंगना रनौत के बचपन की तस्वीर  IANS
मनोरंजन

बचपन में लोग मुझे इंदिरा गांधी कहते थे : कंगना रनौत

न्यूज़ग्राम डेस्क

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बचपन की एक तस्वीर साझा कर बताया कि कैसे उनकी हेयरस्टाइल के चलते उनके चाचा उनको इंदिरा गांधी कहकर बुलाते थे। कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी थ्रो बैक तस्वीर साझा की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ असाधारण समानता की ओर इशारा किया।

अभिनेत्री, जो वर्तमान में 'इमरजेंसी' नामक बायोपिक की शूटिंग कर रही हैं, ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "इट्स अनकैनी ग्रोइंग अप.. मेरे कई रिश्तेदारों ने मुझे इंदिरा गांधी कहा, शायद मेरे हेयर स्टाइल के कारण।"

उन्होंने एक और तस्वीर साझा की और लिखा, "मैंने बचपन में किसी के हेयरस्टाइल को फॉलो नहीं किया, मैं खुद गांव के नाई के पास गई और उसे बाल काटने के लिए कहा कि मुझे ऐसे छोटे बाल पसंद हैं। आर्मी बैकग्राउंड के सभी अंकल मुझे इंदिरा गांधी कहने लगे थे..।"

'इमरजेंसी', जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी द्वारा घोषित राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति के बारे में है। यह 21 मार्च, 1977 तक चला, जब जनता पार्टी एक ऐतिहासिक चुनाव में सत्ता में आई थी।

अब इस पर फिल्म बन रही है जिसको लेकर चर्चा पहले से ही है। बता दें, फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी हैं।

फिल्म के संवाद रितेश शाह के हैं, जो पहले 'कहानी', 'पिंक', 'रेड' और 'एयरलिफ्ट' जैसी मशहूर फिल्मों से जुड़े थे।

(आईएएनएस/PT)

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता