कांतारा  IANS
मनोरंजन

कांतारा ने केजीएफ 2 और आरआरआर को पछाड़ा

केजीएफ-2' को 8.4 और 'आरआरआर (RRR)' को 8.0 रेटिंग मिली है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

अभिनेता-फिल्म निमार्ता ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की नवीनतम कन्नड़ फिल्म 'कांतारा (Kantara)’ ने यश-स्टारर 'केजीएफ 2 KGF 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आईएमडीबी (IMDB) पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। 30 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म ऋषभ द्वारा लिखित और निर्देशित और विजय किरागंदूर (Vijay Kirangdoor) द्वारा निर्मित एक एक्शन-थ्रिलर (Action Thriller) है।

आईएमडीबी के मुताबिक कांतारा फिल्म को 9.5/10 की रेटिंग मिली है। 'केजीएफ-2 (KGF 2)' को 8.4 और 'आरआरआर (RRR)' को 8.0 रेटिंग मिली है।

तटीय कर्नाटक (Karnataka) के केराडी में सेट और फिल्माई गई, फिल्म में ऋषभ को एक कंबाला चैंपियन के रूप में दिखाया गया है, जो एक ईमानदार डीआरएफओ अधिकारी (DRFO) , मुरली (किशोर) के साथ लॉगरहेड्स में है।

फिल्म का हिंदी डब वर्जन 14 अक्टूबर को रिलीज होगा।

आईएएनएस/PT

कौन हैं मैथिली ठाकुर, जो बिहार चुनाव से पहले बीजेपी में हुईं शामिल?

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल