'SatyaPrem Ki Katha' फ़िल्म में नज़र आएंगे कार्तिक और कियारा 'SatyaPrem Ki Katha (IANS)
मनोरंजन

'SatyaPrem Ki Katha' फ़िल्म में नज़र आएंगे कार्तिक और कियारा

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, जिनकी पिछली फिल्म 'भूल भुलैया 2' काफी सफल साबित हुई, कार्तिक ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, जिनकी पिछली फिल्म 'भूल भुलैया 2' काफी सफल साबित हुई थी, ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। उसी के प्रस्तुतियों की एक झलक साझा करने के लिए अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

उन्होंने स्क्रिप्ट-रीडिंग सत्र से खुद की एक तस्वीर साझा की, जैसा कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "SatyaPrem Ki Katha" यह दशार्ता है कि फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है।

'SatyaPrem Ki Katha' कार्तिक को उनकी 'भूल भुलैया 2' की सह-कलाकार कियारा आडवाणी के साथ लाएगी, जिनकी पिछली फिल्म 'जुग जुग जीयो' ने बॉक्स-ऑफिस पर 81.37 करोड़ रुपये के कुल घरेलू कारोबार के साथ वरिष्ठ फिल्म के अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श।


साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित 'SatyaPrem Ki Katha' 2023 में रिलीज होगी।

कार्तिक के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो, कार्तिक के पास 'शहजादा', 'कैप्टन इंडिया', 'फ्रेडी' और निर्देशक कबीर खान की अगली फिल्म का एक दिलचस्प लाइन-अप है।

(आईएएनएस/AV)

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ