इमोशनल कर देगा 'गदर 2' का गाना 'खैरियत' : उत्कर्ष शर्मा (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

इमोशनल कर देगा 'गदर 2' का गाना 'खैरियत' : उत्कर्ष शर्मा

'गदर 2(Gadar 2)' के निर्माताओं ने फिल्म का गाना 'खैरियत' जारी कर दिया है। फिल्म में 'जीते' की भूमिका निभा रहे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा(Utkarsh Sharma )ने कहा कि यह फिल्म का पहला मूल ट्रैक है। गाना 'खैरियत' इमोशन्स से भरा हुआ है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

'गदर 2(Gadar 2)' के निर्माताओं ने फिल्म का गाना 'खैरियत' जारी कर दिया है। फिल्म में 'जीते' की भूमिका निभा रहे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा(Utkarsh Sharma) ने कहा कि यह फिल्म का पहला मूल ट्रैक है। गाना 'खैरियत' इमोशन्स से भरा हुआ है।

'गदर 2' के पहले गीत 'उड़ जा काले कावा' को लॉन्च करने के बाद अब एक और गीत 'खैरियत' लॉन्च किया गया है। जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा शामिल हैं।

'खैरियत' गाना फिल्म(Film) के तीन महत्वपूर्ण पात्रों सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष के इर्द-गिर्द घूमता है।

उत्कर्ष ने कहा, "यह 'गदर 2' का पहला मूल ट्रैक होने के साथ फिल्म का भावनात्मक हिस्सा भी है। इसमें मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुन है और मुझे याद है कि मैंने पहली बार यह गाना मिथुन सर (संगीतकार) के स्टूडियो में सुना था, जब वह इसे बजा रहे थे। 'खैरियत' में सईद क़ादरी के बोल और अरिजीत सिंह की आवाज़ ने एक तरह का जादू पैदा कर दिया है।"

"'खैरियत' खास गीतों में से एक है, जब आप इसे पहली बार सुनते हैं, तो आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि यह फिल्म के लिए एकदम सही गाना है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस गाने का हिस्सा हूं। यह एक परिवार के लिए आदर्श भावनात्मक गीत है क्योंकि यह हमारी भावनाओं पर गहरी चोट करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा, 'गदर 2' का बाकी साउंडट्रैक भी कमाल का है।

'गदर 2' में मुख्य कलाकार सनी, अमीषा और उत्कर्ष की वापसी हो रही है वहीं अनिल शर्मा निर्देशक के रूप में वापस आए हैं।

यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज(Release) होने वाली है।(IANS/RR)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।