कृति सेनन और धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज़। IANS
मनोरंजन

धनुष के साथ फिर से और भी फिल्मों में काम करना चाहती हैं कृति सेनन, बोलीं- 'मैं उनकी बड़ी प्रशंसक'

मुंबई, बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। फैंस उनकी फिल्म 'तेरे इश्क में' (Tere Ishq Mein) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शक इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है और हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने इसकी कहानी को लिखा है। ए.आर. रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के गाने इस फिल्म को और भी खास बना रहे हैं।

IANS

इंटरव्यू में कृति सेनन (Kriti Sanon) ने इस फिल्म का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि धनुष (Dhanush) के साथ काम करना उनके लिए रोमांचक भरा अनुभव रहा। उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा से धनुष के अभिनय और उनके काम की बड़ी प्रशंसक रही हूं। वह अभिनय के हर पहलू को गहराई से समझने वाले कलाकार हैं। उनका अभिनय और निर्देशन का अनुभव सीन को पर्दे पर सही तरीके से पेश करने में बहुत मदद करता है।''

कृति ने कहा, ''धनुष अपने किरदार में कई अलग-अलग भाव और पहलुओं को बहुत खूबसूरती से सामने लाते हैं। मुझ पर उनके साथ काम करने का बेहद उत्साह था, क्योंकि मुझे पता था कि धनुष (Dhanush) के साथ काम करते हुए मैं अपनी कला और बेहतर तरीके से दिखा सकूंगी। हमने सेट पर एक-दूसरे को पहली बार देखा, लेकिन इसका असर अभिनय पर बिल्कुल नहीं पड़ा।''

कृति ने बताया कि फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स (Scenes) हैं जो काफी गहराई वाले हैं, और ऐसे सीन तभी प्रभावशाली बनते हैं जब दोनों कलाकार एक-दूसरे से प्रेरणा लें और अपने अभिनय में उसे महसूस कर सकें।

कृति ने कहा, "जब कोई सीन अच्छा निकलता, तो हम दोनों एक-दूसरे की ओर देखकर कहते, 'यह सीन बहुत अच्छा हुआ।' मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे धनुष के साथ और भी फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा।"

फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज (Release) होने वाली है। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

[AK]

सर्दी में नींद न आने से हैं परेशान तो ये घरेलू उपाय देंगे राहत

नीतीश कुमार 20 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार शपथ लेने के लिए तैयार

'परफेक्ट फैमिली' में हर परिवार देखेगा अपनी झलक : पंकज त्रिपाठी

सर्दियों में रहती है मांसपेशियों की जकड़न और जोड़ों में दर्द तो काली मिर्च का इस तरह करें इस्तेमाल

एक कॉल ने खोली दो शादियों की पोल ! प्रयागराज में डिलीवरी बॉय की दोहरी जिंदगी का पर्दाफाश