अभिनेता अली गोनी (Ali) ने अपनी इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट में लिखा, ''ऐसा महसूस हो रहा है कि आज राष्ट्र (National) ने अपनी बचपन की एक कड़ी खो दी है। धर्मेंद्र जी (Dharmendra), आपकी मौजूदगी हमेशा घर जैसा महसूस कराती थी।''
वहीं, करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट में कहा, ''किस्मत वाला हूं कि आपके पैर छूकर आपका आशीर्वाद ले पाया इस जन्म में। ओम शांति, धर्मजी। लेजेंड्स मरते नहीं हैं।''
राइज एंड फॉल (Rise and Fall) के विजेता अर्जुन बिजलानी ने गहरे भावों को व्यक्त करते हुए लिखा, "धर्मेंद्र जी, जब भी मैंने आपसे मुलाकात की, वह मेरे लिए एक जादुई पल बन गया। अपने बचपन के आइकॉन से मिलना मेरे लिए सिर्फ यादगार नहीं, बल्कि सपने जैसा था। आपने 'शोले' ही नहीं, इतने सारे हीरोज और आइकॉनिक रोल दिए, जो हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए।"
उन्होंने लिखा, ''300 से ज्यादा फिल्मों का करियर साबित करता है कि आप सिर्फ अभिनेता नहीं, मैं कहूं तो एक लीजेंड थे। आप नहीं रहे, इस पर विश्वास करना कठिन है। मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे आपसे मिलने का मौका मिला। आपके परिवार को मेरी गहरी संवेदना। ओम शांति।''
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी पोस्ट किया और लिखा, ''रेस्ट इन पीस (Rest in Peace), धर्मेंद्र जी। लेजेंड्स लोग सचमुच कभी नहीं जाते… आपका अपनापन, आपका चार्म और आपकी आइकॉनिक विरासत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी। आपके परिवार और आपके प्रशंसकों को मेरी हार्दिक संवेदना।''
टीवी के लोकप्रिय होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल ने लिखा, ''एक युग का अंत…. धरम सर, हम आपको हर दिन याद करेंगे। आपने जो अपनापन हम पर बरसाया, हम उसे याद करेंगे। आपने हमेशा बहुत प्यार दिया, सभी यादों के लिए धन्यवाद। ओम शांति।''
(BA)