Madhuri Dixit : माधुरी 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में देश की सबसे अधिक कमाई करने वाली मशहूर हस्तियों में से एक थीं। (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

इस क्रिकेटर के प्यार में डूब गई थी माधुरी दीक्षित, परिवार वालों ने किया शादी से इनकार

क्रिकेटर का परिवार फिल्मों में काम करने वाली एक सामान्य लड़की को अपने शाही खानदान में स्वीकार नहीं करना चाहता था जिस वजह से दोनों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Madhuri Dixit : माधुरी 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में देश की सबसे अधिक कमाई करने वाली मशहूर हस्तियों में से एक थीं। उन दिनों आए दिन माधुरी दीक्षित का नाम उनके को-स्टार्स संग जुड़ता रहता था। फिल्म इंडस्ट्री में उनके चाहनेवालों तो अनेक थे लेकिन माधुरी का दिल तो एक क्रिकेटर के लिए धड़कता था। माधुरी दीक्षित की एक फोटोशूट के दौरान मशहूर क्रिकेटर से मुलाकात हुई थी और फिर पहली नजर में ही उनपर अपना दिल हार बैठी।

माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। माधुरी और अजय की रोमांटिक फोटोज ने भी उन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उस वक्त की मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया था कि अजय जडेजा फिल्मों में आना चाहते थे और माधुरी अपनी पहचान के निर्माता और निर्देशकों से उनकी खूब सिफारिश भी किया करती थीं, लेकिन एक्ट्रेस की सिफारिश के बाद भी अजय जडेजा को फिल्मी दुनिया में एंट्री नहीं मिली।

माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। (Wikimedia Commons)

परिवार बन गए प्यार के दुश्मन

माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा का प्यार उन दिनों खूब परवान चढ़ा था लेकिन दोनों का इश्क मुकम्मल न हो सका। कभी परिवार तो कभी हालात दोनों की लव स्टोरी में बाधा बनते रहे। क्रिकेटर का परिवार फिल्मों में काम करने वाली एक सामान्य लड़की को अपने शाही खानदान में स्वीकार नहीं करना चाहता था जिस वजह से दोनों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई। इन सबके बीच मैच फिक्सिंग मामले में अजय जडेजा का नाम सामने आते ही दोनों के बीच की दूरियां बढ़ने लगी।

डॉक्टर नेने से कर ली शादी

मैच फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद माधुरी के परिवार भी इस रिश्ते के खिलाफ हो गया और आखिरकार दोनों अलग हो गए। अजय जडेजा से ब्रेकअप के बाद माधुरी दीक्षित अपनी जिंदगी में आगे बढ़ी और उन्होंने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली। ये 1999 में शादी के बंधन में बंध गए जिसके बाद माधुरी दीक्षित की फिल्मों में कमी दिखाई दी। वह पति और बच्चों के साथ विदेश में रहने लग गई थीं। बच्चों के बड़े होने के बाद एक्ट्रेस ने एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी की।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।