Mala Sinha : एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

बंगाली फिल्म के लिए आई मुंबई , मिला बॉलीवुड में एंट्री, पांच दशकों तक किया दिलों पर राज

बहुत कम लोग जानते थे कि उनका असली नाम कुछ और ही था। उनका असली नाम आल्डा सिन्हा है। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ संगीत के लिए भी जुनूनी थीं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Mala Sinha : अपनी अच्छी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए पहचानी जाने वाली इस एक्ट्रेस को एक बार तो एक प्रोड्यूसर ने ये कहकर फिल्म से बाहर कर दिया था कि शीशे में जाकर अपना चेहरा देखों, तुम एक्ट्रेस बन सकती हो? आपको बता दें कि 60 के दशक की वो बेहतरीन अदाकारा कोई और नहीं बल्कि माला सिन्हा हैं। बहुत कम लोग जानते थे कि उनका असली नाम कुछ और ही था। उनका असली नाम आल्डा सिन्हा है। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ संगीत के लिए भी जुनूनी थीं। एक्टिंग के लिए माला सिन्हा को संगीत को छोड़ना पड़ा था। अपने दमदार किरदारों के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई थीं।

अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के हुनर से उन्होंने कई सालों तक दर्शकों के दिल पर राज किया। (Wikimedia Commons)

पांच दशक तक राज किया दर्शकों के दिलो पर

अपने दौर में माला सिन्हा के फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया करती थीं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने ज्यादातर हिट फिल्मों में ही काम किया। पांच दशक तक उन्होंने काम किया है। अपने हर किरदार से वह फैंस का दिल जीत लिया करती थीं। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं।

अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के हुनर से उन्होंने कई सालों तक दर्शकों के दिल पर राज किया। माला सिन्हा ‌एक बंगाली फिल्म के लिए मुंबई आई थीं लेकिन यहां वह एक्ट्रेस गीता बाली से मिली जिन्होंने उनकी मुलाकात डायरेक्टर केदार शर्मा से कराई थी। केदार शर्मा को माला पहली नजर में ही भा गई थी और उन्होंने अपनी फिल्म 'रंगीन रातें' में उन्हें एक्टिंग का चांस दिया।

माला ने बॉलीवुड में अपना ऐसा पहचान बनाया कि वह हिट फिल्मों की गारंटी बन गई थी। (Wikimedia Commons)

झेलना पड़ा बहुत रिजेक्शन

लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आना उनके लिए आसान भी नहीं था। शुरुआती दौर में उन्हें काफी नाकामी भी झेलना पड़ा था। एक प्रोड्यूसर ने तो माला सिन्हा की काफी बेइज्जती ‌की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस को ये तक कह दिया था कि पहले शीशे में जाकर अपना चेहरा तो देख लें, ऐसी भद्दी नाक को लेकर वह कभी हीरोइन बनने का सपना नहीं देख सकती परंतु इस तरह के रिजेक्शन को माला सिन्हा ने कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया और वह अपने लक्ष्य पर फोकस रही। वह मेहनत करती रही और एक वक्त में जाकर वह इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस बनीं। माला ने बॉलीवुड में अपना ऐसा पहचान बनाया कि वह हिट फिल्मों की गारंटी बन गई थी।

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपी है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी