विजय देवराकोंडा के साथ 'वीडी 13' में दिखेंगी मृणाल ठाकुर।(Wikimedia Commons)
विजय देवराकोंडा के साथ 'वीडी 13' में दिखेंगी मृणाल ठाकुर।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

विजय देवराकोंडा के साथ 'वीडी 13' में दिखेंगी मृणाल ठाकुर

न्यूज़ग्राम डेस्क

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर(Mrunal Thakur) अपनी अगली फिल्‍म 'हाय नन्‍ना(Hi Nanna)' की तैयारी कर रही हैं, साथ ही वह फिल्म 'वीडी 13(VD 13)' में विजय देवराकोंडाDeverakonda) के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। अपने सह-कलाकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हर गुजरती फिल्म के साथ 'अर्जुन रेड्डी(Arjun Reddy)' ने यादगार किरदार दिए हैं।

हाल ही में उन्होंने विजय के साथ अपनी अगली तेलुगु फिल्म(Telugu Film) की घोषणा की। उन्होंने साउथ के नानी और दुलकर सलमान(Dulkar salman) के साथ काम किया है। मृणाल ने कहा कि इतने विविध अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिलना एक अवास्तविक एहसास है।

उन्होंने कहा, जब मैंने सीता रामम(Sita Ramam) पर काम करना शुरू किया तो दक्षिण फिल्म उद्योग(South Film Industry) के लोगों ने गर्मजोशी और प्यार से मेरा स्वागत किया। इंडस्ट्री में बेहतरीन कलाकार हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है।

अभिनेत्री ने कहा, दुलकर, नानी और विजय अलग-अलग तरह के अभिनेता है। सेट पर मेरे लिए कभी भी सुस्त दिन नहीं होता। जो प्यार मुझे सीता रामम के लिए मिला, मुझे उम्मीद है कि वही प्यार मुझे मेरी आने वाली फिल्मों 'हाय नन्‍ना' और 'वीडी13 ' के लिए भी मिलेगा।

विजय(Vijay)के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं विजय के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि हम अभिनेता के रूप में एक-दूसरे से सीख सकते हैं। फिलहाल हमने तैयारी शुरू कर दी है और फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। विजय के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने को लेकर मैं उत्साहित हूं।

उन्‍होंने कहा, ''स्क्रीन पर वह चाहे जो भी भूमिकाएं निभाते हों, कैमरे के सामने उनकी अद्भुत क्षमता है। हर गुजरती फिल्म के साथ उन्होंने ऐसे यादगार किरदार दिए हैं जो हमारी यादों में बस गए हैं, चाहे वह अर्जुन रेड्डी में डॉ. अर्जुन रेड्डी देशमुख हों या महानती में विजय एंथोनी।''

'वीडी13 ' की टीम जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाली है।(IANS/RR)

तवायफ जद्दन बाई के गानों में लोग हो जाते थे मदहोश, 3 बार रचाई शादी

भारतीय लिबरल पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए

शाकाहारी जानवर ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप?

बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा, अक्षय तृतीया के दिन गुड्डा गुड़िया का करवाते है विवाह

कब है 'गंगा सप्तमी’? मां गंगा के कृपा से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा कम