Mumbai : फोटो में मां के साथ जो बच्चा आपको दिख रहा है वह एक अभिनेता है, हम बात कर रहे है राजकुमार राव के बारे में। (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

अकाउंट में थे सिर्फ 18 रुपए, बिस्कुट खा कर किया गुजारा, आज है एक बेहतरीन एक्टर

फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होने के कारण उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। परंतु बहुत संघर्ष के बाद, धीरे-धीरे ही सही वह अपने मुकाम पर पहुंच गए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Mumbai : हीरो या हीरोइन बनने का सपना लेकर या फिर लाइमलाइट और नेम-फेम के चक्कर में न जाने कितने ही कलाकार हर रोज मुंबई पहुंचते हैं। लेकिन, फिल्मी दुनिया का सफर इतना भी आसान नहीं है। यहां काम पाने के लिए कड़ी मेहनत और सालों का इंतजार करना पड़ता है। कई बार कुछ कलाकारों की किस्मत तुरंत खुल जाती है तो कई को उम्र भर स्ट्रगल के बाद भी वह पहचान हासिल नहीं हो पाती। वहीं कुछ ऐसे भी कलाकार होते हैं, जिनके हुनर का डंका देश में ही नहीं दुनिया में भी बजता है। दरहसल, फोटो में मां के साथ जो बच्चा आपको दिख रहा है वह बॉलीवुड का एक अभिनेता है, आज हम बात कर रहे है राजकुमार राव के बारे में।

राजकुमार राव आज बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से हैं, जो कईयों के फेवरेट बन चुके हैं। बड़े पर्दे पर इंसानों के साथ-साथ भूतों से भी मुकाबला कर चुके राजकुमार राव के लिए यहां तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। आज राजकुमार राव बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवा चुके हैं, लेकिन एक समय था जब वह छोटे-छोटे रोल करके अपना गुजारा करते थे।

आज राजकुमार राव बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवा चुके हैं। (Wikimedia Commons)

बिस्कुट खा कर गुजारा करते थे

राजकुमार राव एक इंटरव्यू में मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं। अभिनेता ने बताया था कि मुंबई में उन्होंने बहुत मुश्किल दिन देखे हैं। एक समय ऐसा भी था जब वह बिस्कुट खाकर गुजारा करते थे। उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये थे। फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होने के कारण उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। परंतु बहुत संघर्ष के बाद, धीरे-धीरे ही सही वह अपने मुकाम पर पहुंचे गए। शायद उनके परिवार ने भी नहीं सोचा होगा कि वह आज इतने बड़े सितारा बन जायेंगे।

राजकुमार राव ने अपने फिल्मी करियर में कॉमेडी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक हर जॉनर की फिल्म की है। (Wikimedia Commons)

लुक्स के लिए होते थे रिजेक्ट

राजकुमार राव ने अपने फिल्मी करियर में कॉमेडी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक हर जॉनर की फिल्म की है।कई बड़े कलाकारों के साथ काम भी किया। इस दौरान राजकुमार राव को कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। लुक्स की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। कभी अपने लुक्स को लेकर रिजेक्ट होने वाले राजकुमार राव के साथ आज हर बड़ी एक्ट्रेस काम करने को तैयार है।

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी