Mumbai : सलीम खान ने 1964 में सुशीला चरक से लव मैरिज की थी। (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

सलीम खान को 4 बच्चों के बाद भी हुई मोहब्बत,एक शो में बताया पूरी बात

जवाब में सलीम खान ने कहा- 'मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। ये एक इमोशनल एक्सीडेंट था, जो मेरे साथ ही नहीं किसी के भी साथ हो सकता है।'

न्यूज़ग्राम डेस्क

Mumbai : देखा जाए तो बॉलीवुड के कई सितारों ने एक से ज्यादा शादियां की है। इन सितारों ने अपने दूसरे प्यार को जीवनसाथी बनाने के लिए पहले को छोड़ दिया, लेकिन एक सेलिब्रिटी ऐसा भी है जिसने दूसरा निकाह तो किया और लेकिन दोनों के साथ ही रहते है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान की, जिन्होंने 1964 में सुशीला चरक से लव मैरिज की थी। शादी के बाद सुशीला चरक का नाम सलमा खान हो गया। दोनों के चार बच्चे भी थे, लेकिन इसके बाद भी सलीम खान ने एक दिन अचानक हेलेन से दूसरी शादी कर ली। जब सलीम खान ने हेलेन से निकाह किया तब वह और सलमा खान चार बच्चों सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा के माता-पिता बन चुके थे।

सलीम खान ने बताया कि उन दिनों हेलेन बहुत मुश्किल में थीं। उनके पास ना तो काम था और ना ही किसी का सपोर्ट। (Wikimedia Commons)

सलमा और सलीम खान का था लव मैरिज

इस पर सलीम खान ने खुद बेटे अरबाज खान के एक शो पर प्रतिक्रिया दी थी। सलीम खान ने अरबाज खान के शो The Invincibles with Arbaaz Khan में अपने और हेलेन के शादी के बारे में खुलकर बात की थी। अरबाज ने जब पिता सलीम खान से अम्मी सलमा खान संग लव स्टोरी को लेकर सवाल किया तो सलीम कहते हैं- 'हम इधर-उधर छुप-छुपकर मिलते थे। मैंने कहा कि तुम्हारे माता-पिता से मैं मिलना चाहता हूं। जब मैं उनसे मिलने गया तो सब मुझे देखने के लिए ऐसे इकट्ठा हो गए जैसे जू में जानवर देखने आते हैं।'

कैसे हुआ हेलेन से शादी?

अरबाज ने पूछा कि आखिर उन्होंने हेलेन से दूसरी शादी क्यों की थी । जवाब में सलीम खान ने कहा- 'मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। ये एक इमोशनल एक्सीडेंट था, जो मेरे साथ ही नहीं किसी के भी साथ हो सकता है। सलीम खान ने बताया कि उन दिनों हेलेन बहुत मुश्किल में थीं। उनके पास ना तो काम था और ना ही किसी का सपोर्ट। तब वह सलीम खान के पास गईं और इसके बाद उन्होंने हेलेन को कई फिल्मों में काम दिलाया, जिसके बाद वो साथ में ज्यादा समय बिताने लगे।'

दोनों के चार बच्चे भी थे, लेकिन इसके बाद भी सलीम खान ने एक दिन अचानक हेलेन से दूसरी शादी कर ली। (Wikimedia Commons)

सलमा को बताया अपने अफेयर के बारे में

सलीम खान ने ये भी बताया कि उन्होंने सबसे पहले सलमा को ही हेलेन के साथ अपने अफेयर के बारे में बताया था। उन्होंने सलमा को बताया कि वह हेलेन से शादी करना चाहते है। सलीम खान ने यहां अपने फैसले पर तीनों बेटों को समझाया भी था।उन्होंने कहा - 'जब मैंने हेलेन से शादी की, मैंने अपने तीनों बेटों को कहा कि मैं जानता हूं कि तुम हेलेन को अपनी मां की तरह प्यार नहीं दे सकते, लेकिन मुझे उम्मीद है कि सम्मान वैसा ही दोगे।'

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह